तालाब या स्विमिंग पूल में नहाना पड़ सकता है भारी ..पढ़िए हैरान करने वाली ख़बर

Trending
Spread the love

Amoebae: अगर आप भी तालाब या स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में नहाते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि एक छोटा सा जीव इंसानी दिमाग को खा सकता है। आंखों से न दिखाई पड़ने वाला दुनिया का यह छोटा जीव इतना खतरनाक है कि इससे मेडिकल जगत भी पार नहीं पाया है। इसे अभी तक अमर माना जा रहा है, यानी यह मारने से भी नहीं मरता है। यह बेहद गर्म वातावरण में पानी में पनपता है। ऐसे में गर्मियों में गंदे तालाब या वाटर पार्क में नहाना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में केरल (Kerala) में 5 साल की बच्ची की एक गंदे तालाब में नहाने के बाद जान चली गई थी। बताया जा रहा है कि लड़की को एक दुर्लभ इन्फेक्शन ‘नेग्लेरिया फाउलरी’ (Naegleria Fowleri) हो गया था। यह संक्रमण ब्रेन ईटिंग अमीबा यानी दिमाग खाने वाले अमीबा से होता है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है, वैसे-वैसे यह अमीबा भी बढ़ने लगता है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Driving License बनवाने वालों के लिए अच्छी और बड़ी ख़बर

Pic Social Media

जानिए क्या है ब्रेन ईटिंग अमीबा

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, नेग्लेरिया फाउलरी इन्फेक्शन को प्राइमरी अमीबिक मेनिनगोएन्सेफिलाइटिस (PAM) कहते हैं। यह संक्रमण नेग्लेरिया फाउलरी नाम के एक फ्री लिविंग अमीबा के कारण होता है। अमीबा में एक ही कोशिका होती है। इसी कारण से यह अपना आकार बदलता रहा है और यह कभी मरता नहीं है। इसकी सबसे पहले खोज 1960 के दशक में ऑस्ट्रेलिया में हुई थी।

अमीबा नाक के रास्ते शरीर में करता है प्रवेश

रांची में इंटरनल मेडिसिन के डॉक्टर रविकांत चतुर्वेदी के मुताबिक, यह घातक अमीबा पूरी दुनिया में अब मिलने लगा है। यह गर्म ताजे पानी में रहता है। तैरने या नहाने के दौरान यह अमीबा नाक के रास्ते शरीर में घुसता है। यह अमीबा ज्यादा तापमान यानी 46 डिग्री सेंटीग्रेड पर तेजी से पनपता है और अपना परिवार बढ़ाता है।

ये भी पढ़ेंः Covid 19: हे भगवान..क्या फिर से आ रहा कोरोना..इस देश में मास्क पहनने का निर्देश जारी

स्विमिंग पूल, वाटर पार्क में मिलता है अमीबा

अमीबा झील, नदियों, तालाबों, स्विमिंग पूल, स्प्लैश पैड्स, सर्फ पार्क, वाटर पार्क जैसी गर्म ताजे पानी वाली जगहों पर ज्यादा तेजी से विकास करता है। खासकर पानी वाली उन जगहों पर इसे अपना परिवार बढ़ाना ज्यादा पसंद है, जहां साफ-सफाई का ख्याल नहीं रखा जाता है और न ही क्लोरीन या ब्लीचिंग पाउडर से पानी का ट्रीटमेंट होता है।

कैसे पहुंचा है दिमाग तक अमीबा

तैरने वाले या नहाने वाले सार्वजनिक जगहों पर नहाते या तैराकी करते समय नेग्लेरिया फाउलरी अमीबा नाक के रास्ते शरीर में प्रवेश करता है और वहां से यह ब्रेन में चला जाता है। दिमाग में घुसते ही यह अमीबा दिमाग की कोशिकाओं और ऊतकों को समाप्त करने लगता है। इस वजह से दिमाग में सूजन बढ़ जाती है।

गंदे पानी पीने से नहीं होता ये इन्फेक्शन

डॉक्टर के मुताबिक, यह इन्फेक्शन (Infection) संक्रामक नहीं है। भले ही पीने के पानी में यह अमीबा हो, लेकिन उससे यह नहीं फैलता है। अगर किसी ने गलती से दूषित पानी पी लिया है तो भी उसे यह संक्रमण नहीं होगा। यह केवल नाक के रास्ते ही दिमाग तक जा पाता है।

क्या हैं लक्षण

बात करें इसके शुरुआती लक्षणों की तो सिरदर्द, बुखार, जुकाम और उल्टी जैसी समस्याएं होती हैं। बाद में मरीज को गर्दन में अकड़पन, भ्रम होना, कन्फ्यूजन होना और कोमा में जाने जैसी हालत होने लगती है। अमेरिका की सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की स्टडी के मुताबिक, इस संक्रमण से पीड़ित मरीज की 1 से 18 दिन के भीतर मौत हो जाती है।

अभी तक नहीं मिला है इलाज

डॉ. चतुर्वेदी के अनुसार यह बीमारी इतनी घातक है कि अभी तक इसका कोई इलाज नहीं खोजा जा सका है। फिलहाल डॉक्टर कई तरह की दवाएं देते हैं, लेकिन यह मरीज पर असर हो, यह जरूरी नहीं है। भारत में अमीबिक मेनिनगोएन्सिफिलाइटिस के अब तक 20 केस सामने आ चुके हैं। केरल में इस बीमारी का पहला केस 2016 में सामने आया था।

कैसे बचें इस बीमारी से

गर्म मौसम के दौरान खासकर किसी तालाब या वाटर पार्क या स्विमिंग पूल में तैराकी करते समय नाक पर क्लिप पहनने से दूषित पानी को नाक में जाने से रोक सकते हैं। सिर को पानी के ऊपर रखने से भी दूषित पानी को नाक में जाने से रोका जा सकता है। किसी को भी झीलों, तालाबों और नदियों के तल पर तलछट खोदने या हिलाने से भी बचना चाहिए, क्योंकि यहीं पर अमीबा के रहने की सबसे अधिक संभावना रहती है। साइनस में पानी डालते या नाक की सफाई करते समय उबालकर ठंडा किया हुआ पानी या डिस्टिल वाटर का प्रयोग करना चाहिए।