केजरीवाल मंत्रिमंडल में मंत्रियों के विभाग की अदला-बदली

Trending दिल्ली दिल्ली NCR राजनीति

Delhi News: राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार की कैबिनेट (Cabinet) में फेरबदल हुआ है। दिल्ली की मंत्री आतिशी को कौन-सा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान..दिल्ली जल बोर्ड CAG ऑडिट का आदेश

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः नए साल से पहले ही दिल्ली-NCR के लोग विदेश क्यों जा रहे हैं..?
दिल्ली में केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) की कैबिनेट में फेरबदल हुआ है। दिल्ली की मंत्री आतिशी को कानून मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं कैलाश गहलोत को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल के इस प्रस्ताव पर एलजी वीके सक्सेना ने मुहर लगा दी है।

आपको बता दें कि इससे पहले न्याय विभाग की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत निभा रहे थे। वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का जिम्मा आतिशी के पास था। इस तरह दोनों के विभागों (Departments) की अदला-बदली की गई है।

आतिशी के पास अब कितने विभागों का है जिम्मा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय ने एलजी कार्यालय को पत्र लिखकर विभागों की अदला-बदली की सिफारिश की थी। जिसे एलजी की मंजूरी भी मिल गई है। इस बदलाव के साथ आतिशी (Atishi) के पास मौजूद विभागों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। जो केजरीवाल सरकार के मंत्रियों में सबसे ज्यादा है। इससे पहले अक्टूबर में उन्हें जल विभाग का प्रभार सौंपा गया था।

वहीं जून महीने में आतिशी को राजस्व, योजना और वित्त विभागों का प्रभार दिया गया। ये विभाग पहले गहलोत के पास थे। गहलोत के पास अब परिवहन, गृह, प्रशासनिक सुधार, महिला व बाल विकास और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का प्रभार है।

Pic Social Media

एलजी ने मांगी थी लंबित फाइलें

बता दें दिल्ली में न्यायिक ढांचे और प्रशासन से जुड़े कई विकास कार्यों के लंबित होने को लेकर केजरीवाल सरकार ने यह फैसला लिया गया है। हाल ही में एलजी सक्सेना ने न्यायिक ढांचे और प्रशासन से जुड़ी सरकार के पास लंबित 6 महीने से लंबित फाइलों को 3 दिन के भीतर मांगा है। कहा जा रहा है कि इस कारण कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) से यह जिम्मेदारी छीनी गई है। दूसरी तरफ इस फैसले को एलजी वीके सक्सेना की कानून मंत्री से नाराजगी के तौर पर भी देखा जा रहा है।

READ: Delhi Cabinet Reshuffle, Law Ministry, Atishi New Law Minister, Kailash Gehlot, khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi