Supertech: नोएडा के सेक्टर 96 स्थित सुपरटेक दफ्तर के बाहर वेंडर एसोसिएशन ने हंगामा किया।
Supertech: नोएडा के सेक्टर 96 स्थित सुपरटेक (Supertech) दफ्तर के बाहर वेंडर एसोसिएशन (Vendor Association) ने हंगामा किया। वेंडरों ने चेयरमैन आर.के. अरोड़ा (R.K. Arora) और IRP हितेश गोयल की गाड़ियों को रोक लिया और अंदर जाने से मना कर दिया। वेंडरों (Vendors) का आरोप है कि मार्च 2022 में सुपरटेक के दिवालिया घोषित होने से पहले उनसे काम लिया गया, लेकिन उनका बकाया भुगतान अब तक नहीं किया गया। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः Traffic Challan: Noida से गुरुग्राम जाने वाले सावधान, इन गाड़ियों का धड़ाधड़ कट रहे हैं चालान!
3 फरवरी 2025 से जारी है प्रदर्शन
आपको बता दें कि श्री श्याम वेंडर एसोसिएशन (Shri Shyam Vendor Association) के सदस्य 3 फरवरी 2025 से सुपरटेक और उसके IRP के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। 14 जुलाई को जब दोनों अधिकारी कंपनी के दफ्तर पहुंचे, तो गेट पर मौजूद वेंडरों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इससे मौके पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस की मध्यस्थता के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया गया और अधिकारियों को दफ्तर के अंदर प्रवेश मिल सका।
बकाया भुगतान को लेकर नाराज़ वेंडर
एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अनुभव ने कहा कि हितेश गोयल ने शुरुआत में वेंडरों को बकाया भुगतान दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में अपने वादे से पीछे हट गए। इसको लेकर वेंडरों में नाराज़गी है। घटना का लगभग 1 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदर्शनकारी सुपरटेक अधिकारियों को रोकते हुए और पुलिस से बहस करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: बिल्डर के ख़िलाफ़ इस सोसाइटी के लोगों का फूटा गुस्सा
कंपनी की साख पर फिर लगा सवालिया निशान
पहले से ही गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही सुपरटेक ग्रुप (Supertech Group) की साख पर वेंडर विवाद ने और असर डाला है। समय पर भुगतान न होने और लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों से कंपनी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

