सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आर के अरोड़ा की गिरफ्तारी की ख़बर को उनके परिवार ने खारिज कर दिया है। खुद उनके बेटे मोहित अरोड़ा ने मीडिया को बताया है कि गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बातचीत के लिए उनके पिता आर के अरोड़ा को बुलाया था। लेकिन उनकी गिरफ्तारी की खबर बेबुनियाद है।
इधर खबर ये भी आ रही है कि आर के अरोड़ा से नोएडा, ग्रेनो अथॉरिटी का बकाया भुगतान को लेकर बातचीत हुई थी जिसके बाद RK अरोड़ा ने जल्द ही सारा बकाया भुगतान कर देने का वादा किया। फिर जाकर जिला प्रशासन ने अरोड़ा को भुगतान की चेतावनी देकर जाने दिया। आपको बता दें सुपरटेक लिमिटेड पर यूपी रेरा समेत करोड़ों का सरकारी बकाया है। उसी को लेकर सारी कवायद हुई है।