वरिष्ठ पत्रकार शुभाशीष मल्लिक का नया सफर

TV

15 सालों तक पत्रकारिता में अपनी लेखनी का जादू बिखेरने वाले वरिष्ठ पत्रकार शुभाशीष मल्लिक ने मीडिया से इतर नए फील्ड में कदम रखा है। शुभाशीष मल्लिक ने भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) में संयुक्त निदेशक स्तर (Joint Director Level) पर ज्वाइन किया है।

इसके पहले कोरोनाकाल में शुभाशीष मल्लिक सामुदायिक भोजन (Community Meal) पर काम कर रहे थे। बिहार के 6 ब्लॉक के 20 गांवों को भोजन मुहैया करवाने की जिम्मेदारी शुभाशीष मलिक और उनकी टीम पर थी।

IIMC के स्टूडेंट रहे शुभाशीष मल्लिक ने करियर की शुरुआत 2004 में बतौर ट्रेनी स्टार न्यूज (Star News) से की थी। शुभाशीष यहां 2007 नवंबर तक रहे। उसके बाद शुभाशीष ने 2007 के दिसंबर में टीवी टुडे ग्रुप के चैनल आजतक (AajTak) से जुड़ गए। आजतक में शुभाशीष मलिक शिफ्ट इंचार्ज की भूमिका में थे। इसके साथ ही शुभाशीष आजतक के खास शो

“हल्लाबोल”(Hallabol) को प्रोड्यूस करते थे। इसके बाद शुभाशीष ने बतौर डिप्टी न्यूज एडिटर ज़ी न्यूज (Zee News) के साथ नई पारी की शुरुआत की। शुभाशीष को यहां 2014 के चुनाव के खास शो “इलेक्शन अड्डा” (Election Adda) “सिंहासन का फाइनल” (Singhasan Ka Final) की पूरी जिम्मेदारी दी गई। अपनी जिम्मेदारी को बेहतरीन तरीके से निभाने के बाद शुभाशीष ने ज़ी न्यूज से विदाई ली और इंडिया टीवी (India TV) का दामन थाम लिया। शुभाशीष यहां असोसिएट एडिटर (Associate Editor) बनाए गए।

शुभाशीष को यहां शाम 8-9 बजे के खास शो की जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि शुभाशीष ने बेहद कम समय में इंडिया टीवी का साथ छोड़ दिया और फिर से ज़ी मीडिया ग्रुप के साथ जुड़ गए। इस बार शुभाशीष ने ज़ी न्यूज मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के आउटपुट हेड के तौर पर ज्वाइन किया। 2017 में शुभाशीष मल्लिक को दोबारा इंडिया टीवी ने वापस बुला लिया गया। शुभाशीष को यहां प्राइम टाइम के स्पेशल प्रोग्राम की जिम्मेदारी दी गई। 2019 तक यहां काम करने के बाद शुभाशीष ने पद से इस्तीफा दे दिया और फ्रीलांस काम करना शुरू कर दिया। शुभाशीष ने बच्चों के करियर को गाइड करने के लिए Passworld नाम का नया वेंचर शुरू किया जो काफी मशहूर भी रहा।

टीवी पत्रकारिता में झंडा बुलंद करने वाले शुभाशीष मल्लिक को उनकी दमदार लेखनी और टीवी न्यूज में हमेशा नए प्रयोग करने के लिए जाना जाता रहा है। इसके लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है। बेहद शांत स्वभाव के शुभाशीष मल्लिक आइडिया और क्रिएविटी के धनी माने जाते हैं। शुभाशीष मल्लिक कोरोनाकाल में भारत के गांवों के डेवलपमेंट पर काम कर रहे थे।

खबरी मीडिया की तरफ से शुभाशीष मल्लिक को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ : Subhasish MallickSenior JournalistKhabri media, Breaking NewsTv,MediaLatest,hindiNewsNews Update, Journalist, Journalism,   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *