ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Eco Village1) में एक बार फिर सांप निकला है। इस बार सांप सोसायटी के B2 टावर के पास नज़र आया जिससे दहशत पैदा हो गई। हालांकि थोड़ी ही देर में सांप अपनी जगह से गायब हो गया। लेकिन ख़तरा इस बात का है कि वो होगा तो सोसायटी के अंदर ही।
ये भी पढ़ें: Traffice Alert:Delhi में 3 दिन 30 मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद!
ये भी पढ़ें: दिल्ली टू मेरठ जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी
निवासियों का आरोप है कि बी2 टावर के निवासी पहले से ही एसटीपी प्लांट के खराब रखाव की वजह से परेशान रहते हैं। बी2 टावर निवासियों का कहना है कि मेंटेनेस ना होने की वजह से एसटीपी प्लांट भी खराब पड़ा है। बेसमेंट में चूहे और सांप भी मिल रहे हैं। फैसिलिटी को कई बार सूचित किया गया है लेकिन अभी तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। जिससे टावर के निवासियों में भारी रोष है। क्योंकि बात सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा की भी है।