Skywalk: नोएडा के सेक्टर-51 और सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशनों के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है।
Skywalk: नोएडा के सेक्टर 51 और 52 मेट्रो स्टेशनों को जोड़ने वाला स्काईवॉक (Skywalk) अब यात्रियों के लिए जल्द ही खुलने वाला है। करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बना यह स्काईवॉक पूरी तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। यह परियोजना दिल्ली और नोएडा के बीच कनेक्टिविटी (Connectivity) को और भी बेहतर बनाएगी, जिससे हजारों यात्रियों को प्रतिदिन लाभ मिलेगा। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या तेजपत्ता आपकी किस्मत बदल सकता है?
एयर-कंडीशंड स्काईवॉक, मिलेगा मूविंग वॉकवे का लाभ
आपको बता दें कि यह स्काईवॉक (Skywalk) कुल 420 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा होगा। खास बात यह है कि यह पूरी तरह एयर-कंडीशंड होगा और इसमें ट्रैवेलटर यानी मूविंग वॉकवे की सुविधा दी जा रही है। ट्रैवेलटर की गति 0.5 मीटर प्रति सेकंड होगी, जिससे यात्रियों को एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक बिना चले ही आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी। साथ ही लिफ्ट जैसी अन्य सुविधाएं भी इसमें उपलब्ध होंगी।
टिकट लेने की झंझट होगी खत्म
इस स्काईवॉक (Skywalk) के शुरू होते ही नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन और दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के बीच सीधा और सुविधाजनक संपर्क स्थापित हो जाएगा। इससे यात्रियों को बार-बार टिकट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक ही यात्रा में दोनों मेट्रो सेवाओं का उपयोग करना संभव हो जाएगा, जिससे यात्रा न सिर्फ आसान बल्कि समय और पैसे की भी बचत होगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
नवंबर 2025 तक पूरा होगा निर्माण कार्य
लेकिन पहले स्काईवॉक (Skywalk) को 2 अक्टूबर को जनता के लिए खोलने की योजना थी, लेकिन कार्य में देरी के चलते अब इसकी नई डेडलाइन तय की गई है। नोएडा अथॉरिटी ने जानकारी दी है कि स्काईवॉक का निर्माण कार्य 15 नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इसे आम लोगों के उपयोग के लिए खोल दिया जाएगा।
नोएडा अथॉरिटी ने दी आधिकारिक जानकारी
नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने एक आधिकारिक पत्र में बताया है कि सेक्टर-52 से सेक्टर-51 के बीच बन रहा स्काईवॉक लगभग तैयार है। यह जानकारी IGRS पोर्टल पर शिकायतकर्ता विपुल गर्ग द्वारा की गई शिकायत के जवाब में दी गई। प्राधिकरण के अनुसार शेष कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द इसे चालू किया जा सके।
ये भी पढ़ेंः Crackers: नोएडा में इन जगहों पर बिक रहें हैं ग्रीन पटाखे, ये रही डिटेल
दिल्ली-नोएडा मेट्रो कनेक्टिविटी होगी बेहतर
इस स्काईवॉक (Skywalk) के शुरू होने से दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन के बीच सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा। इससे यात्रियों को बार-बार टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे हजारों यात्रियों को रोजाना लाभ होगा। यह प्रोजेक्ट न केवल यात्रा को सुविधाजनक बनाएगा, बल्कि दिल्ली और नोएडा के बीच कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगा।

