बॉलीवुड जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर फिल्म डायरेक्टर Shyam Benegal अब इस दुनिया में नहीं रहे।
Shyam Benegal: बॉलीवुड जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 90 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अचानक आई इस खबर ने उनके तमाम फैन्स (Fans) का दिल तोड़ दिया है। उनका गुजर जाना हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) के लिए एक बड़ी क्षति है। लेकिन, अब अचानक आई इस खबर ने फैन्स का दिल तोड़ दिया है।
ये भी पढ़ेः Rohan Manchandani: सिर्फ़ 42 साल के बिजनेसमैन ने गंवा दी जान
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी हाल ही में श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) ने अपना 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। 14 दिसंबर को उनका जन्मदिन मनाया जाता था। लेकिन, सोमवार को अचानक आई इस खबर ने उनके लाखों फैन्स का दिल तोड़ दिया।
इस बीमारी से पीड़ित थे श्याम बेनेगल
पिया बेनेगल ने बताया कि उनके पिता क्रॊनिक किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और वो इस बीमारी के अंतिम चरण में पहुंच गये थे। श्याम बेनेगल की उम्र 90 साल थी। अंतिम संस्कार के बारे में बात में निर्णय लिया जाएगा। श्याम बेनेगल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी दोनों किडनी फेल हो गई हैं और घर पर ही उनका डायलिसिस चल रहा है।
फिल्ममेकर कपूर ने X पर जाहिर किया दुख
फिल्ममेकर शेखर कपूर ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट शेयर करके दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा- वो सिनेमा की नई वेव लेकर आए थे। #shyambenegal को हमेशा ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने अंकुर, मंथन और अनगिनत अन्य फिल्मों के साथ भारतीय सिनेमा की दिशा बदल दी। उन्होंने शबामा आज़मी और स्मिता पाटिल जैसे महान कलाकारों को स्टार बनाया। अलविदा मेरे दोस्त और मार्गदर्शक।
श्याम बेनेगल की पहली फिल्म
श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) ने साल 1974 में फिल्म डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी। ‘अंकुर’ नाम की फिल्म आई थी, जो उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी। 1986 में उन्होंने टीवी की दुनिया में भी कदम रखा। ‘यात्रा’ के नाम से उन्होंने अपना सीरियल डायरेक्ट किया था।
ये भी पढ़ेः UPI Payment: UPI करने वाले इन 10 गलतियों से बचें.. वरना अकाउंट होगा खाली!
हिंदी सिनेमा में जीते 8 नेशनल अवॉर्ड
हिंदी सिनेमा में श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) का जो योगदान है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। उनके द्वारा बनाई गई फिल्मों ने करीब 8 नेशनल अवॉर्ड जीते थे। यही नहीं श्याम बेगेनल को ‘दादा साहब फाल्के’ सम्मान भी मिल चुका है।