Shukra Gochar

Shukra Gochar: जुलाई में शुक्र 15 दिनों के लिए गोचर, इन राशियों के लिए लाभ के योग!

Yours राशि
Spread the love

Shukra Gochar: जुलाई का महीना ग्रह-नक्षत्रों के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है।

Shukra Gochar: जुलाई का महीना ग्रह-नक्षत्रों (Grah-Nakshatron) के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है। जुलाई 2025 में शुक्र ग्रह 15 दिनों के भीतर दो बड़े परिवर्तन करने जा रहा है, जो कुछ राशियों के लिए सुख, समृद्धि और धनलाभ के योग लेकर आएगा। शुक्र ने 8 जुलाई को रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) में प्रवेश किया था। अब यह 20 जुलाई को मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करेगा और 26 जुलाई को मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। शुक्र, जो सुख, वैभव और प्रेम का कारक माना जाता है, वृषभ और तुला राशियों का स्वामी है। इस गोचर से विशेष रूप से मेष, वृषभ और तुला राशि वालों को लाभ होगा। आइए जानते हैं इन राशियों पर शुक्र के प्रभाव…

Pic Social Media

इन राशियों के लिए लाभ के योग

ये भी पढ़ेंः Malavya Yog: 500 साल बाद मालव्य योग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत!

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए शुक्र का यह गोचर शुभ साबित होगा। मंगल के स्वामित्व वाले इस राशि के जातकों को धनलाभ के साथ-साथ नौकरी और बिजनेस में तरक्की के योग बन रहे हैं। इस दौरान नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं और आय के स्रोत बढ़ सकते हैं।

वृष राशि

वृष राशि, जिनका स्वामी स्वयं शुक्र है, के लिए यह गोचर विशेष रूप से फलदायी होगा। इस राशि के लोगों की आय और संपत्ति में वृद्धि होगी। लवलाइफ में चल रही समस्याएं हल हो सकती हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए नई नौकरी या प्रमोशन के अवसर बनेंगे, और परीक्षा देने वालों को सफलता मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Shanidev: शनि लाएंगे बड़ा बदलाव, दिवाली तक इन राशियों का होगा धन लाभ!

तुला राशि

तुला राशि, जो शुक्र की दूसरी स्वामित्व वाली राशि है, के लिए भी यह गोचर धनलाभ और सामाजिक सम्मान लेकर आएगा। नौकरी में बदलाव या नए अवसर आय के स्रोत बढ़ाएंगे। परिवार में रिश्ते मजबूत होंगे और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।