Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) ने पानी के बिल (Water Bill) में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी हो गई है। अब अप्रैल का पानी का बिल बढ़ी हुई दरों के आधार पर जमा करना होगा। अथॉरिटी ने आवासीय, इंडस्ट्रियल और दूसरे सभी कैटिगरी में यह वृद्धि की है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढे़ंः नोएडा-Greater Noida: पानी की क़िल्लत को लेकर बड़ा अपडेट पढ़ लीजिए
अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक पिछले सालों में हुई बोर्ड बैठक में ही यह फैसला लिया गया था कि हर साल एक अप्रैल से पानी की दरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी लागू हो जाएगी। उसी के तहत यह दरें बढ़ेंगी। फिलहाल अलग से इस समय अथॉरिटी ने किसी प्रस्ताव को पानी की दरें बढ़ाने के लिए पास नहीं किया गया है। आपको बता दें कि पिछले साल भी 1 अप्रैल से पानी की दरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई थी।
इस तरह बढ़ेंगे पानी के दाम
आवासीय प्लॉटों (Residential Plots) में 60 वर्गमीटर तक का प्लॉट जिनके पास है, उन्हें अब 173 रुपये प्रति महीने का भुगतान करना पड़ेगा। 61-120 वर्गमीटर के बीच के प्लॉट वालों को 286 रुपये हर महीने जमा करने होंगे। 121-200 वर्गमीटर के बीच के प्लॉट वालों को 516 रुपये मासिक भुगतान करना होगा। अगर किसी के पास 201-350 वर्गमीटर का प्लॉट है तो उस महीने के 856 रुपये देना होगा। 351-500 वर्गमीटर आकार के आवासीय भूखंडों के मालिकों को प्रति माह 1,141 रुपये का भुगतान करना होगा। 501-1,000 वर्गमीटर के प्लॉटों के मालिकों को प्रति माह 1,714 रुपये और 1,001-1,100 वर्गमीटर के प्लॉटों के मालिकों को प्रति माह 1,999 रुपये जमा करना होगा।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West: इन 6 प्लॉट बेचने वालों के चक्कर में कभी मत फँसना
ये करने पर मिलेगी 5 प्रतिशत की छूट
अगर कोई उपभोक्ता पूरे साल भर का पानी का बिल एक साथ जमा करना चाहता है तो उसे 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण ने 30 सितंबर तक की डेडलाइन तय की है।
इन लोगों पर लगेगी पेनल्टी
आपको बता दें जिन लोगों ने अभी तक पिछले वित्तीय वर्ष के पानी के बिल का भुगतान नहीं किया है, उन्हें अब ये बिल पेनल्टी के साथ जमा करना होगा। अथॉरिटी इनके बिल पर 11 प्रतिशत तक का दंडात्मक ब्याज लगाएगी। ऐसे लोगों को जल्द ही नोटिस भेजा जाएगा।