सीनियर एंकर श्वेता मिश्रा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

दिल्ली NCR

टीवी मीडिया से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। सीनियर एंकर श्वेता मिश्रा को फर्स्ट इंडिया न्यूज़(First india News)  चैनल में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल में श्वेता एंकर हेड के साथ एसोसिएट एडिटर की भी जिम्मेदारी संभालेंगी।

ये भी पढ़ें: Mh1 न्यूज़ को सीनियर एंकर घनश्याम का ‘नमस्ते’

श्वेता राजस्थान मीडिया फील्ड में करीब 13 सालों से सक्रिय हैं। श्वेता इससे पहले ईटीवी(ETV) और ज़ी मीडिया(ZEE MEDIA) जैसे संस्थानों में अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। श्वेता पिछले 5 सालों से राजस्थान से प्रसारित फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल में प्राइम टाइम के सबसे बड़े डिबेट शो BIG FIGHT LIVE शो होस्ट कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: Zee Media से बड़ी ख़बर..अब डिजिटल की कमान इनके हाथ

श्वेता मिश्रा को ख़बरीमीडिया की तरफ से नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ :  Anchor Shweta Mishra Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism