दशहरा पर सेल्फी बनी काल, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Trending

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Jharkhand News: झारखंड के देवघर से एक दिल दहला देनी घटना सामने आई है जहां सेल्फी लेने के चक्कर मे एक ही परिवार के 5 लोगों की पुल में गिरने से मौत हो गई। कार से पूरा परिवार दशहरे के दिन कहीं जा रहा था, इस दौरान गाड़ी पुल के नीचे गिर गई। जिस गाड़ी में सवार परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस दौरान गाड़ी के चालक ने किसी तरह अपनी जान बचा ली लेकिन हादसे में उसका हाथ टूट गया है।
ये भी पढ़ेंः बिहार: गोपालगंज मेले में 3 मौत का जिम्मेदार कौन भीड़ या प्रशासन

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः दुर्गा पूजा पर बिहार में बड़ा हादसा..2 महिला समेत 1 बच्चे की मौत
घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है जब परिवार के सभी लोग कार से देवघर के सारठ में आसनसोल संकुल गांव से गिरिडीह जा रहे थे। तभी बैराज पार करते वक्त कार में मौजूद परिवार का एक शख्स, जो पेशे से इंजीनियर था, ड्राइविंग करते हुए सेल्फी लेने लगा। उसी दौरान गाड़ी उसके कंट्रोल से बाहर हो गई और पुल से नीचे जा गिरी और परिवार के लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव निवासी मनोज चौधरी की बेटी व बच्चे दुर्गा पूजा के अवसर पर गांव आए थे. अपने बच्चों और पत्नी को लेने के लिए मनोज के दामाद गांव आए थे. सुबह करीब 4:30 बजे मनोज की बेटी लवली देवी अपने पति, भाई और बच्चों के साथ मायके से अपने ससुराल गिरिडीह जिला अंतर्गत शाखो बांसडीह गांव के लिए बोलेरो से निकली थी. इस दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi