यूपी में बदल गया स्कूल खुलने का समय, शिक्षा विभाग का आदेश पढ़ लीजिए

उत्तरप्रदेश

UP School Time Change: उत्तर प्रदेश के स्कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए यूपी (UP) के स्कूलों में स्कूल खुलने के समय में बदलाव (School Time Change) किया गया है। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा निदेशक (Director of Secondary Education, Uttar Pradesh) डॉ. महेन्द्र देव ने इस संबंध में प्रदेश के सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया है। निदेशक के मुताबिक, प्रदेश के सभी स्कूलों के खुलने के समय को बदलकर सुबह 10 बजे का कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Ayodhya:राम मंदिर के गुनहगारों को पहचानिए..बम ब्लास्ट की दी थी धमकी

Pic Social Media

शिक्षा निदेशक के निर्देशानुसार, प्रदेश में पड़ रही भयंकर ठंड और शीतलहर (Cold Wave) को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। बता दें कि अभी तक स्कूलों के खुलने का समय सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर था, जिसे बदलकर सुबह 10 बजे कर दिया गया है। इसके साथ ही स्कूल बंद होने का समय दोपहर 2 बजकर 50 मिनट के बजाय 3 बजे कर कर दिया गया है। इसके चलते अब 5 घंटे ही कक्षाएं चलेंगी।