SBI Scholarship: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने छात्र-छात्राओं के लिए एक खास स्कॉलरशिप योजना शुरू की है।
SBI Scholarship: देश और विदेश में पढ़ाई कर रहे होनहार छात्र-छात्राओं (Students) के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक खास स्कॉलरशिप योजना (Scholarship Scheme) शुरू की है। इस योजना का नाम एसबीआई प्लेटिनम जुबली आशा स्कॉलरशिप 2025 है, जो बैंक की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के तहत लाई गई है। इसका उद्देश्य ऐसे मेधावी छात्रों को आर्थिक मदद देना है जो सीमित संसाधनों के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष से मौत को टाला जा सकता है?
हर स्तर के छात्र उठा सकते हैं लाभ
इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह स्कॉलरशिप केवल किसी एक वर्ग तक सीमित नहीं है। 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र, यूजी-पीजी कोर्स, आईआईटी-आईआईएम के स्टूडेंट्स, मेडिकल कॉलेजों के छात्र और विदेश में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी सभी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

23,230 छात्रों को मिलेगा लाभ
साल 2025 में विभिन्न कोर्सों में पढ़ाई कर रहे लगभग 23,230 छात्रों को यह स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। एसबीआई फाउंडेशन द्वारा जारी इस योजना के लिए कुल 90 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। इसका उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर तबके से आने वाले छात्र बिना किसी रुकावट के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मिलेगा 15 हजार से 20 लाख रुपये तक वजीफा
एसबीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि यह स्कॉलरशिप छात्रों को उनके कोर्स के आधार पर दी जाएगी। इसमें 15,000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक की सहायता राशि मिल सकती है।

किस-किस को मिलेगा लाभ?
- 9वीं से 12वीं कक्षा तक पढ़ रहे छात्र
- स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कोर्स कर रहे छात्र
- IITs और IIMs में अध्ययनरत छात्र
- AIIMS दिल्ली, JIPMER, AFMC, BHU IMS, CMC Vellore जैसे संस्थानों के मेडिकल छात्र
- विदेशी यूनिवर्सिटी या संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र
ये भी पढ़ेंः PhonePe: फोनपे का जबरदस्त फीचर, सिर्फ़ 11 रुपए में 25000 का इंश्योरेंस
पात्रता की शर्तें क्या हैं?
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्र की पारिवारिक आय कुछ सीमा में होनी चाहिए।
स्कूल छात्रों के लिए पारिवारिक आय 3 लाख रुपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कॉलेज/हायर एजुकेशन छात्रों के लिए आय सीमा 6 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
इसके अलावा, पिछले शैक्षणिक सत्र में कम से कम 75 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।
कौन-से छात्र कितनी राशि के पात्र हैं?
- कक्षा 9 से 12 तक: 15,000 रुपये तक
- स्नातक छात्र: 75,000 रुपये तक
- स्नातकोत्तर छात्र: 2.50 लाख रुपये तक
- मेडिकल के छात्र: 4.50 लाख रुपये तक
- IIT छात्र: 2 लाख रुपये तक
- IIM छात्र: 5 लाख रुपये तक
- विदेश में पढ़ाई कर रहे छात्र: 20 लाख रुपये तक
ये भी पढ़ेंः ChatGPT: महिला ने ChatGPT से पूछा लॉटरी का नंबर और जीत लिए करोड़ों रुपये
कब और कैसे करें आवेदन?
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 19 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और पात्र छात्र 15 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट sbiashascholarship.co.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर स्कॉलरशिप की श्रेणियों और पात्रता की पूरी जानकारी दी गई है।

