TV9 बांग्ला को मिला नया Executive Editor

TV

वरिष्ठ टीवी पत्रकार(Senior TV Journalist) समीर चटर्जी(Sameer Chatterjee) ने TV-9 बांग्ला(TV9 Bangla) से अपने नए सफर की शुरुआत की है।

समीर चटर्जी को Executive Editor बनाया गया है। समीर के सामने टीवी9 बांग्ला को आगे ले जाने की चुनौती होगी।

करीब दो दशकों से टीवी पत्रकारिता में सक्रिय रहे समीर चटर्जी ने 1999-2000 में करियर की शुरुआत Zee न्यूज़ से की थी। लगभग 3 साल काम करने के बाद समीर बतौर प्रोड्यूसर स्टार न्यूज मुंबई( अब Abp News) से जुड़ गए। 

समीर स्टार न्यूज की लांचिंग टीम का हिस्सा थे। 2005 में समीर ने दिल्ली आने का फैसला लिया और नेटवर्क18(Network18) से जुड़ गए। करीब एक दशक से भी ज्यादा समय तक यहां करते हुए समीर नेटवर्क 18 (अब NEWS 18) में कई अहम पदों तक पहुंचे।

नेटवर्क 18 में काम करने के दौरान उन्हें जर्मन रेडियो डॉयचे वेले में फैलोशिप मिली और वो बतौर एडिटर जर्मनी चले गए। यूरोपीय शहर बॉन में रहते हुए उन्होंने कई बड़े अंतरराष्ट्रीय इवेंट कवर किये।

लंबे वक्त तक डिप्टी एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर नेटवर्क 18 में काम करने के बाद समीर झारखण्ड सरकार के साथ जुड़ गए। यहां समीर झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की इमेज बिल्डिंग का काम देख रहे थे।   

लगभग डेढ़ साल काम करने के बाद समीर वापस मेनस्ट्रीम मीडिया में लौट आये और टीवी टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल की टीम में बतौर कंसल्टिंग एडिटर आजतक(Aaj Tak) ज्वाइन कर लिया। आजतक के बाद समीर बतौर Consulting Editor न्यूज24 से जुड़ गए।

बनारस के रहने वाले समीर चटर्जी की पढ़ाई लिखाई काशी हिंदू विश्वविद्यालय(BHU) से हुई है।  

खबरी मीडिया की तरफ से समीर चटर्जी को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।  

READ : Sameer ChatterjeeSenoir JournalistKhabri media, Breaking NewsTv MediaLatest hindi NewsNews Update, Journalist, Journalism,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *