RUSSIA TODAY: मीडिया के गलियारों में एक और चैनल का नाम तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है। नाम है रसिया टुडे (RUSSIA TODAY) नाम से ही साफ है कि ये रूस का सरकारी चैनल है। अंदरखाने में सुगबुगाहट है कि चैनल, हिंदी लॉन्चिंग की तैयारी में है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि वरिष्ठ पत्रकार रुनझुन शर्मा को हेड ऑफ न्यूज़ की कमान सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें: Amar Ujala: अमर उजाला को YouTube टीम के लिए पत्रकारों की जरूरत

रुनझुन लंबे समय से RT के मॉस्को ब्यूरो में साउथ एशिया की प्रमुख संवाददाता रही हैं और यूक्रेन युद्ध सहित कई वैश्विक घटनाओं की रिपोर्टिंग कर चुकी हैं। अब वे दिल्ली स्टूडियो से RT India की सम्पादकीय दिशा तय करेंगी और भारत-केंद्रित खबरों का नेतृत्व करेंगी।
वैसे भारत में भारत में RT की कमान वरिष्ठ पत्रकार अशोक बाग्रिया के हाथों में होगी।

लीगल जर्नलिस्ट रहे अशोक बाग्रिया RT India के निर्माण और संचालन की पूरी जिम्मेदारी देखेंगे। वे पहले Hindustan Times और CNN-News18 में लीगल एडिटर रह चुके हैं। बाग्रिया ने मॉस्को टीम के साथ मिलकर भारत में RT का बड़ा ऑफिस और अत्याधुनिक स्टूडियो तैयार करवाया।
लॉन्च के दिन उन्होंने Sberbank के CEO हर्मन ग्रेफ का इंटरव्यू लिया, जिसमें ग्रेफ ने भारत में 100 मिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान किया।
पुतिन का दावा—RT India देगा ‘संतुलित और सच्ची खबरें’
लॉन्च के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि RT India भारतीय दर्शकों को तटस्थ और संतुलित सूचना प्रदान करेगा और अपनी शैली में पश्चिमी मीडिया से बिल्कुल अलग होगा।

