Greater Noida West की इस सोसायटी में बवाल..गार्ड के फ्लैट नंबर पूछने पर तान दी पिस्टल

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Greater Noida West News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की साया जिओन सोसाइटी (Saya Zion Society) में एक स्कॉर्पियो सवार युवक ने सुरक्षाकर्मी (security Guard) के साथ बदसलूकी, धक्कामुक्की मारपीट (Beating) की। आरोप है कि उस शख्स ने सुरक्षाकर्मी और सुपर वाइजर को पिस्टल (Pistol) भी दिखाई गई। हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: बाउंसर-गार्ड ने मिलकर रेजिडेंट को पीटा

Pic Social Media

बता दें कि यह पूरा मामला बिसरख थाना (Bisarkh Police Station) क्षेत्र की साया जिओन सोसाइटी का है। सोसाइटी के फायर एंड सिक्योरिटी ऑफिसर सचिन तोमर ने बताया कि शाम करीब 8:27 पर गेट पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई। उसमें एक युवक और कुछ महिलाएं सवार थी।

एंट्री कराने को लेकर हुआ विवाद

उन्होंने बताया कि उनको फ्लैट नम्बर B-1705 में जाना है। सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) ने अंदर जाने से पहले उन लोगों से एंट्री करने के लिए बोला और दोबारा फ्लैट नम्बर पूछा तो इतने में ही गाड़ी में बैठा हुआ युवक आग बबूला हो गया। उसने सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदतमीजी करनी और मारपीट करनी शुरू कर दी।

Pic Social Media

सिक्योरिटी गार्ड से शुरू कर दी मारपीट

सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) ने अंदर जाने से पहले उन लोगों से एंट्री करने के लिए बोला और दोबारा फ्लैट नम्बर पूछा, तो इतने में ही गाड़ी में बैठा हुआ युवक आग बबूला हो गया। उसने सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदतमीजी करनी और मारपीट करनी शुरू कर दी। गेट पर ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी दयानंद यादव के साथ उसने मारपीट की, साथ ही जब सुपरवाइजर के द्वारा इस घटना की वीडियो बनाई गई तो उसके साथ भी युवक ने मारपीट की।

Pic Social Media

युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया

युवक ने मारपीट के बाद गेट पर हंगामा किया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस (Police) को दी गई, और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। उसकी गाड़ी को भी पकड़ लिया है। सिक्योरिटी टीम की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उसके पिस्टल को भी पुलिस ने ले लिया है।