कल रिलीज होगी मशहूर फिल्म मेकर फराज शेर की शॉर्ट मूवी ‘रौशन’, कहानी आपको इमोशनल कर देगी

TV

टीवी पत्रकारिता में दो दशकों तक अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने के बाद फराज शेर(FARAZ SHERE) ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा है। कुछ अलग करने की चाह हर वक्त फराज शेर के दिमाग में चलती रहती है। यही वजह है कि आज फराज शेर ने टीवी पत्रकारिता के इतर फिल्मी पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाई है। 23 जुलाई को फराज शेर की शॉर्ट मूवी ‘रौशन’(RAUSHAN) रिलीज हो रही है। हालांकि ये फिल्म फिलहाल यूट्यूब पर ही देखी जा सकेगी।  

फिल्म एक कबाड़ी वाले और उसके बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है। बच्चे का पिता चाहता है कि बेटा उसके कबाड़ी के धंधे में हाथ बंटाए, लेकिन बच्चा जो कि बचपन से ही टैलेंटेड है, कुछ कर गुजरने का जुनून हर वक्त उसके सिर पर सवार रहता है।

एक दिन बच्चे के हाथ कुछ ऐसी चीज लगती है जो उसकी किस्मत बदलने का माद्दा रखती है। लेकिन आर्थिक तंगी से जूझ रहे पिता को ये मंजूर नहीं होता। आगे की कहानी आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगी।

फिल्म Fortune Talkies Motion Pictures के बैनर तले रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर Fortune Talkies के फाउंडर और फिल्म के प्रोड्यूसर फराज शेर ने खबरीमीडिया से खास बातचीत की। फराज ने बताया कि कैसे फिल्म ‘रौशन’ ना सिर्फ बच्चों के लिए एक प्रेरणा साबित होगा बल्कि इसकी कहानी पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट से भी जुड़ी है।

चाइल्ड आर्टिस्ट आर्यन प्रीत(Aryan Preet) ने रौशन का किरदार बेहद उम्दा तरीके से निभाया है। आर्यन प्रीत एक मंझे हुए बाल कलाकार हैं और बॉलीवुड के तमाम सुपरस्टार के बचपन का रोल निभा चुके हैं। फिल्म को टीपू सुल्तान ने डायरेक्ट किया है। टीपू सुल्तान डायरेक्शन की दुनिया में अलग पहचान रखते हैं।

खबरीमीडिया की तरफ से फराज़ शेर, उनकी टीम और फिल्म ‘रौशन’ को ढेरों शुभकामनाएं ।

फिल्म ‘रौशन’ का टीजर देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें👇

READ: Roushan Movie-Faraz Shere-tipu Sultan-Aryan preet, Fortune Talkies Motion Pictures, khabrimedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *