Noida: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) से बीजेपी के प्रत्याशी ने अपने संसदीय क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) व वर्तमान सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने नोएडा के गांव सदरपुर, चौडा सादतपुर एवं जेवर विधानसभा के राधिका गार्डन, जहांगीरपुर जेवर, एवं थोरा में घर-घर संपर्क कर अपने प्रिय निवासियों के साथ जनसंपर्क (Public Relation) किया। और वहां पर उपस्थित भारी संख्या में लोगों को रिकार्ड मतदान (Voting) करने की अपील की।
ये भी पढ़ेः गौतमबुद्ध नगर की जनता से डॉ. महेश शर्मा की अपील..26 अप्रैल को मुझे आशीर्वाद जरूर दीजिए
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने दनकौर के राधिका गार्डन में हजारों लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की बात आ ही चुकी है तो अन्य पार्टियों के नेताओं का क्या होगा।
बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने अपने संबोधन में कहा कि एक मास्टर के बेटे को पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में 4-4 मंत्रालयों का जिम्मा मिला ये आपके विश्वास के बदौलत ही हुआ है। मैं, आपसे यह अपील करने आया हूं कि आपके इस कर्ज की पाई-पाई आपके इस सम्मान की इस सफेद चादर पर दाग नहीं लगने दूंगा यह विश्वास दिलाने आया हूं।
पीएम मोदी (PM Modi) ने इस देश की जनता के साथ फर्क नही किया तभी तो उत्तर प्रदेश में 42 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को आवास मिले हैं। जिसमें 19 लाख मकान मेरे मुस्लिम भाईयों के परिवारों को मिलें है। धर्म बिरादरी से ऊपर उठकर आप सभी बीजेपी को भारी मतों से विजयी बनायें और राष्ट्र को और भी सशक्त करें।
इस मौके पर एमएलसी नरेंद्र भाटी (MLC Narendra Bhati) ने कहा कि कोई भी मुझे इस बात को बताएं कि किसी भी योजना में पक्षपात किया जा रहा है या भेदभाव किया जा रहा है जब कोई भेदभाव नहीं कोई पक्षपात नहीं और गुंडागर्दी पर लगाम लगी है। सभी कल्याणकारी योजनाओं का लोगों को लाभ मिल रहा है। तो सभी लोग बीजेपी (BJP) का समर्थन क्यों न करें। उन्होंने गुर्जर समाज के हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने इस बिरादरी को बहुत सम्मान दिया है। यही कारण है की बिरादरी भी एक तरफ समर्थन किस पार्टी को दे रही है।
ये भी पढ़ेः हर हाथ शक्ति..हर हाथ तरक्की: डॉ. महेश शर्मा
वहीं उन्होंने मुस्लिम बिरादरी से भी अपील की कि वह अपने मत को बेकार न करें और जब हर योजना का लाभ उन्हें मिल रहा है। सरकार पक्षपात नहीं कर रही तो बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा का समर्थन करें इससे पहले दनकौर पहुंचने पर सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) और एमएलसी नरेंद्र सिंह भाटी (MLC Narendra Singh Bhati) का जोरदार स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में सर्वजन के लोग शामिल थे जिसमें मुसलमानों की भी काफी संख्या थी। इस कार्यक्रम का संचालन सुल्तान नागर ने किया और कार्यक्रम में मास्टर नरपत सिंह, गौरव नागर,जेवर विधानसभा से प्रत्याशी रहे मनोज चौधरी, सतेन्द्र नागर, दनकौर के चेयरमैन रहे अजय कुमार भाटी, दनकौर चेयरमैन राजवती देवी के पुत्र दीपक सिंह, बिलासपुर के चेयरमैन रहे साबिर कुरेशी, बिलासपुर चेयरमैन लता सिंह के पति संजय भैया, बिलासपुर चेयरमैन रहीं सुदेश नागर के पति कुक्की नागर, बिलासपुर की अध्यक्ष कुमकुम नगर के राकेश शर्मा, हरेंद्र शर्मा, निशांत भाटी एडवोकेट, तेजा गुनपुरा, सुबोध प्रधान, वेदपाल भाटी, रजनी तोमर, ममता शर्मा, जनार्दन भाटी, शफीक कुरैशी, दिलशाद कुरेशी, नन्हे प्रधान, अनिल गोयल, सोनू वर्मा, समुंदर भाटी, संजय वर्मा सहित हजारों लोग मौजूद रहे।