नोएडा एक्सटेंशन का ये बिल्डर दे रहा रेजिडेंट्स को टेंशन

दिल्ली NCR

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट खरीदने वाले तमाम सोसायटी के लोगों को सुकून नसीब नहीं हो पा रहा है। कहीं 10 साल से लोग फ्लैट का इंतजार कर रहे हैं। कहीं फ्लैट बनकर तैयार है तो पजेशन नहीं मिल पा रहा है। कहीं रजिस्ट्री नहीं हो रही है। तो कहीं बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली-पानी के लिए लोग तरस जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंनोएडा एक्सटेंशन के इस बिल्डर ने बाहर से बुलाए गुंडे!

Pic- सोशल मीडिया

ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) के अजनारा ले गार्डन(Ajnara Le Garden) का है जहां रेजिडेंट्स अपनी मांगों को लेकर दो महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। वजह है पजेशन, रजिस्ट्री और सबसे बड़ी समस्या बिजली कटौती की।

Pic- सोशल मीडिया

यहां रहने वाले का आरोप है कि फ्लैट (Flat) लिए हुए 5 से 10 साल हो गए, लेकिन अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई है। बिल्डर ने फ्लैट का कब्जा तो दे दिया लेकिन कम्युनिटी सेंटर (Community canter) और जिम पार्क जैसी मूलभूत सुविधाएं अभी तक नहीं मिली हैं. बिल्डर से कई बार इस संबंध में शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

ये भी पढ़ेंबिजली कटौती की आड़ में 500 करोड़ का खेल

Pic- सोशल मीडिया

यही नहीं यहां फ्लैट खरीदारों को आए दिन पावर कट की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। बिजली एक-दो नहीं 5 घंटे तक गायब रह रही है। गर्मी की वजह से लोगों का बुरा हाल है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है।

इसके बावजूद बिल्डर सुन नहीं रहा है। पावर बैकअप भी शुरू नहीं कर रहा है।  हर महीने पूरे चार्ज लेने के बाद भी बिल्डर मूलभूत सुविधाएं नहीं दे रहा है। लाइट ट्रिपिंग की समस्या यहां आम हो गई है। गर्मी के दिनों में लोड अधिक होता है। सोसाइटी में पावर बैकअप के लिए लगाए गए डीजल जनरेटर की क्षमता इतनी नहीं है। इस वजह से डीजी  पूरी ठप हो गया है।

Pic- सोशल मीडिया

वहीं दूसरी तरफ यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने एक बार फिर डिफॉल्टर बिल्डर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस बार यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अजनारा बिल्डर (Ajnara builder) को ग्रुप हाउसिंग परियोजना के लिए दी गई जमीन का आवंटन रद्द कर दिया गया है। जिसने फ्लैट खरीदारों के लिए दोहरी मुसीबत खड़ी कर दी है।

ऐसे में यहां रहने वाले लोगों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है।

Read: Ajnara HomesResidents-agitating-khabrimedia-Greater Noida West News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *