वायकॉम18 में जेम्स मर्डोक की Bodhi Tree Systems का बड़ा निवेश

बिजनेस
Pic- सोशल मीडिया

दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस (Reliance) और वायाकॉम18 (Viacom18) ने जेम्स मर्डोक के लूपा सिस्टम्स और उदय शंकर की इंवेस्टमेंट कंपनी बोधी ट्री सिस्टम्स के साथ साझेदारी का ऐलान किया है. बोधि ट्री सिस्टम्स (Bodhi Tree Systems) वायाकॉम18 में 13500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस निवेश के जरिए वायाकॉम18 देश के सबसे बड़े टीवी व डिजिटल स्ट्रीमिंग कंपनियों में शुमार हो जाएगी.

बोधि ट्री सिस्टम्स, निवेशकों के एक कंसोर्टियम के साथ एक फंड रेजिंग प्लान को लीड कर रहा है. यह कंसोर्टियम Viacom18 में 13,500 करोड़ रुपए निवेश करेगा. यह ज्वाइंट वेंचर भारत के प्रमुख इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में काम करेगा. साथ ही, “स्ट्रीमिंग-फर्स्ट” दृष्टिकोण के साथ भारतीय मीडिया परिदृश्य में बदलाव के लिए काम करेगा. वायकॉम18, कलर्स टीवी चैनलों के समूह और ओटीटी प्लेटफॉर्म VOOT का मालिक है और इन सबका संचालन भी करता है.

पैरामाउंट ग्लोबल (पूर्व में वायकॉम सीबीएस) वायकॉम18 की शेयरधारक बनी रहेगी। वह वायकॉम18 को अपनी प्रमुख वैश्विक सामग्रियों की आपूर्ति जारी रखेगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘जेम्स और उदय की पृष्ठभूमि की तुलना नहीं की जा सकती। दोनों ने करीब दो दशक के दौरान भारत, एशिया और दुनिया में मीडिया परिवेश को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’

6 महीने के भीतर सौदा पूरा होने का अनुमान

इस निवेश के बाद भी वैश्विक मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी पैरामाउंट ग्लोबल (पूर्वनाम वायाकॉमसीबीएस) वायाकॉम18 की शेयरहोल्डर बनी रहेगी. पैरामाउंट ग्लोबल वायाकॉम18 की प्रीमियम ग्लोबल कंटेट उपलब्ध कराती है जिसके पास टीवी नेटवर्क्स और सीबीएस, शोटाइम नेटवर्क्स, पैरामाउंट पिक्चर्स, निकेलडन, एमटीवी, कॉमेडी सेंट्रल, बीईटी, पैरामाउंट+ और प्लूटो टीवी जैसी स्ट्रीमिंग सर्विसेज हैं. प्रेस रिलीज के मुताबिक सौदा पूरा होने के बाद रिलायंस, बोधि ट्री सिस्टम्स और पैरामाउंट ग्लोबल के साथ मिलकर वायाकॉम18 अपने कारोबार को और मजबूत करेगी. वायाकॉम18 के पास नौ भाषाओं में 38 टीवी चैनल है जिसके दर्शक देश भर में हैं. यह सौदा छह महीने के भीतर पूरा होने का अनुमान है।

Mukesh Ambani, Reliance, Viacom18, Bodhi Tree Systems, khabrimedia, latest business news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *