नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड से जुड़ा नया अपडेट पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

Nodia News: नोएडा के भंगेल में बन रहे एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आपको बता दें कि भंगेल एलिवेटेड रोड से सेवन एक्स सेक्टरों की तरफ जाने के लिए बनने वाला लूप (Loop) को अब बाद में बनाने का फैसला किया गया है। एलिवेटेड रोड (Elevated Road) के पहले चरण में सीधे आने-जाने वाले हिस्से का काम किया जाएगा। प्राधिकरण के इस फैसले से आधा दर्जन सेक्टरों में रहने वाले लोगों को लूप का लंबा इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि लूप बनने में लगभग एक साल तक की देरी हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा की बल्ले-बल्ले..बनने जा रहे 2 नये एक्सप्रेसवे

Pic Social Media

डीएससी रोड पर सेक्टर-41 आगाहपुर से फेज-टू स्थित गंदे नाले तक एलिवेटेड रोड बन रही है। एलिवेटेड रोड के लिए सेक्टर-49-107 चौराहे पर सेवन एक्स समेत अन्य सेक्टरों को जोड़ने के लिए दोनों ओर से लूप बनना था जिसका निर्णय नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने डेढ़ साल पहले लिया था। पहले यहां सिर्फ दो लुप बनाने की योजना थी लेकिन इनसे सेवन एक्स वालों को फायदा नहीं होता। लोगों की मांग पर प्राधिकरण ने इसको मंजूरी दे दी।

अधिकारियों ने कहा कि नई योजना के तहत इस चोराहे पर चार लूप बनेंगे। प्राधिकरण ने लूप बनाने के लिए अलग से टेंडर जारी करने की प्रक्रिया की भी शुरुआत कर दी थी, लेकिन इस प्रक्रिया को अभी कुछ समय के लिए रोकने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि पहले एलिवेटेड रोड को सीधे आने-जाने के लिए शुरू किया जाएगा। इसके बाद लूप निर्माण होगा। वहीं दूसरी ओर एलिवेटेड रोड का एक हिस्सा इस साल मई-जून तक शुरू करने की तैयारी है। इसके बाद अगले 8-10 महीने में एलिवेटेड रोड पूरी तरह बनकर तैयार होगा।

नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने कहा कि भंगेल एलिवेटेड रोड के लिए लागत वृद्धि को मंजूरी दे दी गई है। सेक्टर-107 चौराहे पर बनने वाले लूप एलिवेटेड रोड बनने के बाद बनवाए जाएंगे।

अतिरिक्त लागत को मिली मंजूरी

प्राधिकरण से सेतु निगम को अतिरिक्त 42 करोड़ रुपये लागत वृद्धि की भी मंजूरी मिल गई है। लागत में वृद्धि को लेकर लंबे समय से प्राधिकरण व सेतु निगम के बीच बात चल रही थी। इसी कारण से कई महीनों तक काम बंद पड़ा रहा। सेतु निगम ने 48 करोड़ रुपये की लागत वृद्धि मांगी थी।

दो कंसल्टेंट एजेंसी नियुक्त

लगभग साढ़े चार किलोमीटर भगेल एलिवेटेड रोज का काम जून-2020 में नोएडा प्राधिकरण ने 468 करोड रुपसे से शुरू करवाया था। जो करीब 75 प्रतिशत काम अब तब पूरा कर लिया गया है, लेकिन अब छोटी-छोटी समस्याए जैसे एचटी लाइन आना सीवर लाइन की शिफ्टिंग न होना कुछ बिल्डिंग आना आदि आ रही हैं। इन समस्याओं को दूर करने के लिए प्राधिकरण ने दो कंसल्टेंट एजेंसी की भी नियुक्त कर दी हैं। ये एजेंसियां लगातार नोके पर जाकर समस्या करने की दिशा में काम करेंगी।