1 जनवरी से बंद हो जाएंगे ये बैंक अकाउंट, RBI ने जारी किया निर्देश
RBI: नए साल से पहले भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने बैंकिंग सिस्टम (Banking System) में कई बदलाव करने की घोषणा की है। 1 जनवरी नए साल से बैंक खाता को लेकर नए नियम लागू होने वाले हैं। इसका प्रभाव लाखों खाताधारकों पर सीधा पड़ेगा। आरबीआई ने निर्देशानुसार 3 विशेष तरह के अकाउंट बंद हो जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Plane Crash: साल जाते जाते दे गया ग़म..विमान हादसे में 179 लोगों की मौत

यह फैसला आरबीआई ने धोखाधड़ी (Fraud) के मामलों पर रोक लगाने के लिए उठाया है। इससे बैंकिंग सेक्टर में ट्रांसपेरेंसी और सुरक्षा दोनों और बेहतर होगी। नए नियम लागू होने पर साइबर फ्रॉड का खतरा भी कम हो जाएगा। डिजिटलाइजेक्शन को बढ़ावा भी नए नियमों से बढ़ावा मिलेगा। इन बदलावों की जानकारी पहले से होना जरूरी है, जिससे आप अपने खाते को बंद होने से बचा सकें।
ये खाते हो जाएंगे बंद
निष्क्रिय खाते (Inactive Accounts)
आरबीआई ने ऐसे खाते को बंद करने का निर्देश जारी किया है जो बीते 12 महीने या इससे ज्यादा समय से बंद हैं। इनमें पिछले 12 महीनों में कोई गतिविधि नहीं हुई है। इन खातों का बंद कर दिया जाएगा, इससे स्कैम के मामलों में भी कमी आएगी और सुरक्षा भी बढ़ेगी।
ये भी पढ़ेंः New Year Party: नोएडा के इस रेस्टोरेंट में 199 रुपए में अनलिमिटेड लज़ीज खाना
डोरमेंट अकाउंट (Dormant Account)
आरबीआई ने ऐसे बैंक अकाउंट को भी बंद करने का निर्देश दिया है जिसमें लगातार 2 सालों से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हो रहा है।
जीरो बैलेंस अकाउंट
ऐसे खाते जिसकी राशि लंबे समय से शून्य है।
बैंक खाते को बंद होने से बचाने के लिए करें ये काम
आरबीआई ने यह निर्णय ग्राहकों की सुरक्षा और बैंक प्रबंधन में सुधार लाने के लिए किया है। अगर आपका भी बैंक खाता इस लिस्ट में शामिल है तो जल्द से उसे फिर से चालू करवाएं। इसके लिए आपको केवाईसी परिकरिया पूरी करानी होगी। बैंक अकाउंट में लेनदेन करते रहें। खाते में न्यूनतम राशि बरकरार रखें।