Plane Crash: साल के आखिरी में हुआ बड़ा विमान हादसा, 179 लोगों की चली गई जान
Plane Crash: साल 2024 जाते जाते एक और दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया (South Korea) के भीषण विमान हादसा हो गया। इस हादसे में 179 लोगों की जान चली गई है। इस विमान में 181 लोग सवार थे, जिसमें से सिर्फ 2 लोग ही बच पाए। दोनों लोगों की भी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। यह हादसा साउथ कोरिया (South Korea) के मुआन एयरपोर्ट (Muan Airport) पर रविवार को उस समय हुआ, जब विमान का लैंडिंग गियर उतरते फेल हो गया और अचानक वह दीवार की फेंसिंग से जाकर टकरा गया, इससे प्लेन में भयंकर आग लग गई।
ये भी पढ़ेंः Train Ticket: ट्रेन का टिकट कन्फ़र्म नहीं हुआ तो मिलेगा 3 गुना रिफंड
अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह देश में हुए सबसे भयंकर हादसे में से एक है। देश की राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने जानकारी दी कि बचाव दल मुआन शहर स्थित इस हवाई अड्डे पर ‘जेजू एयर’ यात्री विमान से लोगों को निकालने की कोशिश में जुटा हुआ है। एयरप्लेन में181 यात्री सवार थे। परिवहन मंत्रालय (Ministry of Transport) से मिली जानकारी के अनुसार 15 साल पुराना बोइंग 737-800 जेट था, जो बैंकॉक से वापस आ रहा था और हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर हुआ। अग्निशमन एजेंसी (Fire Agency) ने बताया कि आग लगने की घटना में कम से कम 167 लोगों की मौत हो गई। एजेंसी के मुताबिक, मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है क्योंकि घटना के करीब छह घंटे बाद भी विमान में सवार बाकी लोग लापता हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्लेन में लगी भयंकर आग
बचाव दल ने 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जो चालक दल के ही सदस्य थे। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी कि दोनों लोग होश में हैं। अग्निशमन एजेंसी ने आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 32 गाड़ियों और कई हेलीकॉप्टर तैनात किए। एजेंसी के अनुसार, करीब 1,560 अग्निशमन कर्मी, पुलिस अधिकारी, सैनिक और अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर हैं। वाईटीएन टेलीविजन द्वारा प्रसारित एक फुटेज में ‘जेजू एयर’ विमान हवाई पट्टी पर फिसलकर एक कंक्रीट की दीवार से जाकर टकरा गया। अन्य स्थानीय टीवी चैनलों द्वारा प्रसारित वीडियो में विमान से काले धुएं का गुबार निकलता दिखा। मुआन अग्निशमन केंद्र के प्रमुख ली जियोंग-ह्योन ने संवाददाताओं से कहा कि विमान पूरी तरह से नष्ट हो गया है और मलबे के बीच केवल टेल असेंबली ही पहचानी जा सकती है।
ये भी पढ़ेः Bank Loan: 1 जनवरी से बैंक-होम-पर्सनल लोन से जुड़े नियम बदलेंगे

हादसे की वजहों की शुरू हुई जांच
ली जियोंग-ह्योन (Lee Jeong-hyeon) के अनुसार कर्मचारी हादसे के बारे में विभिन्न संभावनाओं की जांच करने में लग गए हैं। इसमें विमान के पक्षियों से टकराने के पहलू की भी जांच की जा रही है। परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि संचार रिकॉर्ड के उनके शुरुआती आकलन से पता चला कि हवाई अड्डे के नियंत्रण टॉवर ने विमान को उतरने से कुछ समय पहले पक्षियों के टकराने की चेतावनी जारी की और पायलट को एक अलग क्षेत्र में उतरने की अनुमति दी। अधिकारियों ने कहा कि पायलट ने दुर्घटना से पहले खतरे का मैसेज भेजा था। परिवहन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी जू जोंग-वान ने बताया कि कर्मचारियों ने विमान के ब्लैक बॉक्स से फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर को निकाल लिया है और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डिंग उपकरण की खोज की जा रही है। मुआन में आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि विमान के ‘लैंडिंग गियर’ में खराबी आ गई थी।
आपको बता दें कि यह दक्षिण कोरिया के विमानन इतिहास की सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक है। इससे पहले, दक्षिण कोरिया में 1997 में ‘कोरियन एयरलाइन’ का विमान गुआम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 228 लोग मारे गए थे।