फूलों की सैर के लिए खुल गया राष्ट्रपति भवन..जानिए कैसे पहुँचे अमृत उद्यान?

TOP स्टोरी Trending गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Amrit Udyan: अगर आप भी राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) के अमृत उद्यान का सैर करना चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि अमृत उद्यान (Amrit Udyan: ) आम लोगों के लिए एक बार फिर खुल गया है। अमृत उद्यान में आपको फूलों की अलग- अलग 159 वैरायटी के साथ रंग -बिरंगे फूल देखने को मिलेंगे। ऐसे में अगर इन फूलों की खुशबू में आप भी झूमना चाहते हैं तो आप राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान की सैर कर सकते हैं। इस बार अमृत उद्यान को 2 फरवरी से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं कि आप कैसे इस फूलों की वादियों तक कैसे पहुंच सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः किसी महल से कम नहीं है वीरेंद्र सहवाग का घर, क़ीमत सुनकर चौंक जाएंगे

Pic Social media

दिल्ली से कैसे पहुंचे अमृत उद्यान

अगर आप दिल्ली (Delhi) या आस पास के इलाकों में रहते हैं तो आपके लिए अमृत उद्यान (Amrit Udyan: ) पहुंचना काफी आसान है। इसके लिए आप बस, ट्रेन और मेट्रो का प्रयोग कर सकते हैं। अगर आप बस से अमृत उद्यान जाते हैं तो आप को दिल्ली के किसी भी कोने से केंद्रीय टर्मिनल की बस पकड़नी होगी। अमृत उद्यान तक पहुंचने के लिए ये टर्मिनल सबसे पास का है। यहां पर 408EXTCL, 604, 720, 720A, 722, 729, 770ALTD, 793, 810 नंबर की बसें चलती हैं। अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो आपको हजरत निजामुद्दीन स्टेशन जाना होगा उसके बाद वहां से चलने वाली 64090 EMU पकड़नी होगी।

अगर आप उत्तम नगर (Uttam Nagar) से अमृत उद्यान जाना चाह रहे हैं तो आप ब्लू लाइन मेट्रो को पकड़ना होगा। जिसे आपको पटेल नगर छोड़ना होगा। उसके बाद वहां येलो लाइन से आपको केंद्रीय सचिवालय वाली मेट्रो पकड़नी होगी। केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन उतरकर आप वहां से पैदल 13 मिनट का सफर कर अमृत उद्यान पहुंच सकते हैं।

गाजियाबाद से कैसे जाएं अमृत उद्यान

गाजियाबाद (Ghaziabad) से दिल्ली के अमृत उद्यान (Amrit Udyan: ) जाने के लिए आपको मेट्रो और बस और ट्रेन तीनों के माध्यम से जा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़नी होगी। रेलवे स्टेशन से बाहर निकलकर आपको पास में ही मेट्रो स्टेशन जाना होगा। आप पैदल- पैदल मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकते हैं। वहां येलो लाइन मेट्रो पकड़ कर केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पहुंच सकते हैं। वहां से बाहर निकलकर पैदल आप अमृत उद्यान जा सकते हैं।

अगर आप बस से अमृत उद्यान (Amrit Udyan: ) जाना चाह रहे हैं तो आप गाजियाबाद से दिल्ली तक बस से आ सकते हैं। वहां से आपको कृषि भवन की बस पकड़नी होगी। जो 19 मिनट में आपको कृषि भवन पहुंचा देगी। वहां से आप पैदल 15 मिनट में टहलते हुए अमृत उद्यान पहुंच सकते हैं।

अगर आप मेट्रो से गाजियाबाद (Ghaziabad) से अमृत उद्यान जाना चाह रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपने घर से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा जाना होगा। यहां से रेड लाइन मेट्रो पकड़कर आप कश्मीरी गेट पहुचेंगे। वहां से आपको येलो लाइन की मदद से सेंट्रल सेकेट्रिएट मेट्रो पहुंचना होगा। यहां उतरकर आप पैदल अमृत उद्यान जा सकते हैं।

गुरुग्राम से कैसे पहुंचे अमृत उद्यान

गुरुग्राम (Gurugram) से अमृत उद्यान जाने वाले लोगों को सबसे पहले गुरुग्राम से पालम आना होगा यहां तक आप ट्रेन और ऑटो की मदद ले सकते हैं। यहां से आपको द्वारका फ्लाईओवर की ओर से 50 मीटर चलना होगा। वहां से आपको आरके पुरम सेक्टर 1 के लिए बस मिलेगी। आर के पुरम सेक्टर 1 से 5 मिनट पैदल चलकर आप केंद्रीय सचिवालय पहुंच जाएंगे। वहां से आपको 6 मिनट की दूरी पर अमृत उद्यान मिलेगा। गुरुग्राम से अमृत उद्यान कार से जाने का सबसे सुविधाजनक तरीका है। यात्रा में लगभग 50 मिनट में आप अमृत उद्यान पहुंच जाएंगे।

Pic Social media

जानिए अमृत उद्यान में कितने का लगता है टिकट

अमृत उद्यान जाने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए रास्तों से आसानी से पहुच सकते हैं लेकिन उद्यान के अंदर प्रवेश करने के लिए टिकट लगता है। टिकट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीद सकते हैं। आप राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर जाकर भी टिकट खरीद सकते हैं। साथ ही आप राष्ट्रपति भवन पहुंचकर भी टिकट खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि एंट्री टिकट का कोई चार्ज नहीं है, लेकिन उद्यान भवन में जाने से पहले आपको बुकिंग करनी होगी जिसमें बताना होगा कि आप कितने लोग जा रहे हैं। टिकट मिलने के बाद आपको अमृत उद्यान जाने के लिए गेट नंबर 35 से प्रवेश कराया जाएगा। यहां पर टिकट चेक करवा कर आप एंट्री ले सकते हैं। बता दें कि अमृत उद्यान सुबह 10 बजे से शाम को 4 बजे तक खुला रहता है।

अमृत उद्यान में इन चीजों को नहीं ले जा सकते

अगर आप अमृत उद्यान (Amrit Udyan: ) जा रहे हैं तो यह जरूर जान लें कि आप वहां पर क्या- क्या नहीं ले जा सकते हैं। आप अमृत उद्यान में घर से खाने -पीने का सामान नहीं ले जा सकते हैं। साथ ही पानी, बीड़ी , सिगरेट, गुटखा जैसी चीजें भी उद्यान में ले जाना मना है। अगर आप अमृत उद्यान में फोटो खींचना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल से फोटो खींचना होगा क्योंकि यहां पर कैमरा ले जाना भी मना है। वहीं अगर आपके साथ कोई छोटा बच्चा है तो आप उसके लिए पानी की बोलत और दूध की बोतल ले जा सकते हैं।