किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
1 जनवरी 2024..नए साल का पहला दिन..ख़बरी मीडिया की तरफ़ से आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ। आज आपका राशिफल कैसा होगा। किस राशि के जातकों को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
मेष राशि (Aries)–मेष राशि वाले आज सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसका भविष्य में आपको लाभ अवश्य मिलेगा। परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है, जिससे आप चिंतित और भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है। आज आप अपने कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव कर सकते हैं, लेकिन वो आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को आज अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, तभी मुनाफा कमा पाएंगे। सायंकाल का समय पूरे परिवार के साथ गोवर्धन पूजन में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: New Year Gifts: New Year में भूलकर भी न गिफ्ट करें ये 5 चीजें, रिश्तों में आएगी खटास
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में कबूतर का घोंसला किन बातों की ओर करता है इशारा जानिए
वृष राशि (Tauras)– वृषभ राशि वालों का मन आज धार्मिक कार्यों में लगेगा और किसी तीर्थस्थल पर जाने की योजना भी बना सकते हैं। ससुराल पक्ष से कोई उत्साहवर्धक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। दैनिक जरूरतों को पूरा करने पर भी कुछ धन खर्च करेंगे। यदि आज आप कोई व्यापार करते हैं तो वह आपके लिए बहुत लाभदायक रहेगा। छात्रों की एकाग्रता बढ़ेगी और पिता का भी साथ मिलेगा। सायंकाल का समय परिजनों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा सा ठीक नहीं रहेगा। यदि समाज के लिए कोई कार्य करते हैं तो आपका समाज में मान सम्मान बरकरार रहेगा और आपकी प्रतिष्ठा भी बनी रहेगी। आज आप प्रॉपर्टी से संबंधित किसी मामले को यदि हल करना चाहते हैं तो उसके लिए थोड़ा सा सावधानी बरते अन्यथा, आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। व्यापार करने वाले जातकों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा।
कर्क राशि (Cancer) समय और धन का प्रतिबंधन बनाकर रखने से आप कई मुश्किलों से बच जाएंगे। खुद को भावनात्मक रूप से काफी मजबूत महसूस करेंगे। विद्यार्थियों तथा युवा वर्ग अपना मनोबल और आत्मविश्वास बनाए रखें, किसी प्रतिस्पर्धा संबंधी क्षेत्र में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। अतिरिक्त कार्यभार की वजह से आपके व्यक्तिगत कार्यों में रुकावट भी आ सकती हैं, इसलिए व्यवस्थित दिनचर्या रखें।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि वालों को आज अचानक बड़ी मात्रा में धन लाभ हो सकता है, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार के साथ गोवर्धन पूजा में शामिल होंगे और अन्नकूट का आनंद लेंगे। साझेदारी में कोई बिजनस करने का सोचा है तो आज का दिन इसके लिए अच्छा रहेगा। व्यापार में कोई भी निर्णय जल्दबाजी और भावुकता में लिया गया तो यह आपको परेशानी में डाल सकता है, इसलिए सतर्क रहें। शाम के समय आप भगवान के दर्शन के लिए किसी तीर्थ यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं।
कन्या राशि (Virgo) कन्या राशि वालों को आज दोस्तों से धन संबंधित नई योजना के बारे में जानकारी मिलेगी। व्यवसाय में समय बर्बाद करने की बजाय कड़ी मेहनत करनी होगी, तभी आप नई योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे। नौकरी करने वाले जातकों को आज वरिष्ठ अधिकारियों का क्रोध झेलना पड़ सकता है। यदि आज कोई विपरीत परिस्थिति बनती है तो आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, अन्यथा आपके पारिवारिक रिश्तों में दरार आ सकती है। शाम के समय आपको अटका पैसा प्राप्त हो सकता है, जिससे पारिवारिक जरूरतों को पूरा करेंगे।
तुला राशि (Libra) – तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आपका दिन आज दान धर्म और दूसरों की मदद करने मे बीतेगा जिससे आपके मन को थोड़ी सी संतुष्टि भी रहेगी। आज आपका मन किसी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों में लग सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत रहेगी, जिसके कारण आपके अंदर आत्मविश्वास भी कूट कूट कर भरा रहेगा। आप किसी भी कार्य को करने से डरेंगे नहीं, आपके घर में किसी प्रकार का कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio) किसी विशिष्ट कार्य का दायित्व आज आपको मिल सकता है। हालांकि, विरोधी आपके काम को बिगाड़ने का प्रयास करेंगे। कारोबार में कोई बड़ा सहयोग आज आपको मिलने वाला है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आय के नए स्रोत बनेंगे। परिवार में मांगलिक कार्य के भी योग बनेंगे।
धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। न्यायालय पक्ष में आज आपकी विजय होगी। नौकरी वर्ग वालों को पदोन्नति मिल सकती है। परिवार में शादी विवाह के योग बनेंगे। पत्नी से संबंध मधुर होंगे। योजनाओं का कार्य रूप देने में कुछ मुश्किलें आएगी, परंतु समय रहते उन पर ध्यान देने से सफलता भी मिलेगी।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा लाभ लेकर आने वाला है, लेकिन आप किसी की बातों में ना आएं, नहीं तो आपके कुछ विरोधी आपको बहलाने फुसलाने की कोशिश करेंगे। किसी कानूनी मामले में आपको ढील देने से बचना होगा। आप अधिक उत्साह से यदि किसी काम को करेंगे, तो उसमें आपसे कुछ गड़बड़ी हो सकती है। आपका अपनी प्रियजनों से भेंट होगी और आर्थिक गतिविधियों में भी आपकी पूरी रुचि रहेगी।
कुंभ राशि (Aquarius) आज का दिन आपके लिए डेली रूटीन को बनाए रखने के लिए रहेगा, उसमें बदलाव न करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई आवश्यक सूचना सुनने को प्राप्त होगी और आप अपनी मेहनत व लगन से कार्य क्षेत्र में एक अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे, जिसमें आप कामयाब अवश्य रहेंगे। लेनदेन के मामलों में आप स्पष्टता बनाए रखें, नहीं तो बाद में आपका कोई नुकसान हो सकता है।
मीन राशि (Pisces) व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, लेकिन साझेदारी में आप कोई डील्स यदि फाइनल करें, तो उसमें अपनी बात अवश्य रखें। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित मामला कानून में चल रहा था, तो उसमें आपको जीत मिल सकती है। आप आवश्यक कार्य पर आप पूरा जोर देंगे। मित्रों के साथ संबंधों में घनिष्ठता आएगी और किसी को बिना मांगे कोई सलाह ना दें।
Disclaimer- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना को महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की रहेगी।
Note: ( कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)