Rajasthan: भजनलाल सरकार की खास पहल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स करेंगे सरकार की योजनाओं का प्रचार
Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए खास नीति लाई है। आपको बता दें कि राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) की पहल पर इस साल के बजट घोषणा को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने पहली बार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स (Social Media Influencers) के लिए नव प्रसारक नीति जारी कर दी है। भजनलाल सरकार की इस योजना में जुड़ने वाले नव प्रसारक पं. दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की अवधारणा के मुताबिक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की गरीब कल्याण की सोच को साकार करने के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: राष्ट्रीय खेलो इंडिया गेम की मेजबानी करेगा राजस्थान! CM भजनलाल ने केंद्र सरकार से किया अनुरोध

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए योजना
राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी इस नीति में नव प्रसारकों के लिए 2 श्रणियां तैयार की गई हैं। पहली श्रेणी में A , एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर अथवा फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स और दूसरी श्रेणी B है जिसमें न्यूनतम 7 हजार से 1 लाख तक सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को रखा जाएगा।
राजस्थान के जिला स्तर पर प्रत्येक श्रेणी में एक-एक नव प्रसारक और संभाग स्तर पर श्रेणी ए में दो एवं बी में एक नव प्रसारक का चयन किया जाएगा। जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी इन नव प्रसारकों के मेंटर के रूप में इनके कामों की देखरेख करेंगे। विभाग इन नव प्रसारकों को कंटेट क्रिएशन, वीडियो-ऑडियो एडिटिंग, एसईओ, सोशल मीडिया मैनेजमेंट और ब्रांडिंग आदि स्किल्स प्राप्त करने में भी सहायता करेगा।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने नए साल के मौके पर प्रदेशवासियों के नाम लिखा पत्र, कही ये बड़ी बात
हर दिन करनी होगी कम से कम एक पोस्ट
आपको बता दें कि नव प्रसारक फेसबुक, यूट्यूब, एक्स और इंस्टाग्राम में से अपने कम से कम दो सोशल मीडिया अकाउंट्स पर राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और फैसलों से संबंधित एक पोस्ट हरदिन अपलोड करेंगे। इसके साथ ही, सरकार के विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल्स की पोस्ट्स को प्रतिदिन शेयर अथवा री-पोस्ट कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। आपको बता दें कि परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जोड़ने के लिए कौशल आधारित नव प्रसारक नीति लाने की घोषणा की गई थी।

