Rajasthan

Rajasthan: CM भजनलाल के जन्मदिन पर पुलिसकर्मी को मिला बड़ा तोहफा, अब हर 15 दिनों में मिलेगी एक छुट्टी

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: पुलिसकर्मी के लिए खुश कर देने वाली खबर, CM भजनलाल के जन्मदिन पर मिला बड़ा गिफ्ट

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जन्मदिन पर पुलिसकर्मी को बड़ा तोहफा मिला है। अब पुलिसकर्मी को हर 15 दिन पर एक छुट्टी मिलेगी। आपको बता दें कि झुंझुनूं (Jhunjhunu) के पुलिसकर्मियों के लिए सूबे के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) का जन्मदिन को बड़ा तोहपा मिल गया है। झुंझुनूं के पुलिसकर्मियों को अब पाक्षिक अवकाश मिलेगा। इसको लेकर झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी (Jhunjhunu SP Sharad Choudhary) ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के मौके पर रविवार को इसकी घोषणा की है। झुंझुनूं एसपी ने कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई को हर 15 दिन में पर एक दिन की छुट्टी की है। उसके बाद झुंझुनूं के पुलिसकर्मियों में खुशी का माहौल है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा का जन्मदिन आज, सरकार के भी पूरे हुए 1 साल, प्रदेश में आयोजित हो रहे हैं ढ़ेरों कार्यक्रम

Pic Social Media

एसपी शरद चौधरी (SP Sharad Choudhary) के मुताबिक काफी समय से पुलिसकर्मियों की तरफ से साप्ताहिक अवकाश की मांग की जा रही है। साप्ताहिक अवकाश तो संभव नहीं है। लेकिन अब पुलिसकर्मी को हर 15 दिन में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई को अवकाश देने का फैसला लिया है। यह व्यवस्था ट्रायल के रूप में 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी। एक महीने के ट्रायल के बाद इसे फरवरी से नियमित कर दिया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

हर दिन इतने पुलिसकर्मी रहेंगे अवकाश पर

उन्होंने आगे जानकारी दी कि अधिकारियों को इसकी पूर्व तैयारियां करने के निर्देश दे दिए गए हैं। झुंझुनूं जिला पुलिस में 1500 के लगभग कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल (Head Constable) और एएसआई (ASI) हैं। इस हिसाब से हर दिन 100 पुलिसकर्मी छुट्टी पर रहेंगे। इनका रोटेशन तैयार करवाया जा रहा है। इसमें अभी एक हफ्ते का समय लगेगा। उसके बाद ट्रायल शुरू हो जाएगा।

ये भी पढे़ंः Rajasthan: किसानों के लिए खुशखबरी, CM भजनलाल शर्मा ने जारी की किसान सम्मान निधि की दूसरी किश्त

Pic Social Media

छुट्टी से मिलेगी बड़ी राहत

एसपी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मौके पर प्रदेशभर में जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने भी पुलिसकर्मियों को तोहफा देने का फैसला किया है। पुलिसकर्मी लगातार टफ ड्यूटी देते हैं। उनको 15 दिन में एक छुट्टी देने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। यह एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है हम सफलतापूर्वक लागू कर पाएंगे। आपको बता दें कि कानून व्यवस्था के चलते पुलिसकर्मियों को बमुश्किल अवकाश मिल पाता है। त्योहार और अन्य विशेष अवसरों पर भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं।