Rajasthan की राजधानी जयपुर को एक और नया वन्यजीव पर्यटन केंद्र मिलने जा रहा है।
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज तीसरी लेपर्ड सफारी (Third Leopard Safari) का शुभारंभ होने जा रहा है। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) बीड़ पापड़ क्षेत्र में शुरू हो रही इस नई लेपर्ड सफारी का उद्घाटन करेंगे। 19 किलोमीटर लंबे ट्रैक वाली यह सफारी विद्याधर नगर के भूतेश्वर महादेव मंदिर (Bhuteshwar Mahadev Temple) के पास से शुरू होगी। 22 वर्ग किलोमीटर में फैले इस क्षेत्र में 8 से 10 लेपर्ड का नियमित मूवमेंट देखा जाता है। पढ़िए पूरी खबर…

टिकट और बुकिंग की जानकारी
इस सफारी (Safari) का आनंद लेने के लिए आम पर्यटकों को 835 रुपये और छात्रों को 744 रुपये का टिकट लेना होगा। इसके अलावा, एक जिप्सी की बुकिंग 5000 रुपये में की जा सकती है। यह नया पर्यटन आकर्षण वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा और पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
ये भी पढ़ेंः Jaipur: CM भजनलाल शर्मा की संवेदनशीलता से किसानों को मिल रही राहत
जयपुर बना देश का पहला शहर
नाहरगढ़ लेपर्ड सफारी (Nahargarh Leopard Safari) के शुरू होने के साथ जयपुर देश का पहला शहर बन जाएगा, जहां झालाना, आमागढ़ और अब नाहरगढ़ में तीन सक्रिय लेपर्ड सफारी संचालित होंगी। यह न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा।
राज्य वन विभाग ने पर्यावरण प्रेमियों, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स और रोमांच के शौकीनों को ध्यान में रखते हुए इस सफारी ट्रैक को डिज़ाइन किया है। जानवरों की सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और ट्रैफिक नियंत्रण जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan में रोजगार की बड़ी सौगात, भजनलाल सरकार ने दी 3500 पुलिस पदों पर भर्ती की मंजूरी
सूत्रों के मुताबिक, उद्घाटन समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा के साथ राज्य वन मंत्री और वरिष्ठ वन अधिकारी मौजूद रहेंगे। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशेष पौधारोपण अभियान और वन्यजीव संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

