Rajasthan

Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने CM रोजगार प्रोत्साहन योजना की किए घोषणा, जानिए किसको मिलेगा लाभ

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: CM भजनलाल का बड़ा फैसला, गहलोत सरकार के कार्यों की होगी जांच

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के संगठित और प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) में कार्यरत युवाओं के लिए सीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना (CM Employment Incentive Scheme) की शुरुआत करने की घोषणा कर दी है। आगामी वित्त वर्ष के दौरान इस प्रोत्साहन योजना पर भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) अमल करेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने बुधवार को विधानसभा में वित्त तथा विनियोग विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह घोषणा की।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल ने खेली फूलों की होली, बजाई चंग, गाए होली के गीत, संतों से लिया आशीर्वाद

Pic Social Media

सीएम शर्मा ने कहा कि सीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना (CM Employment Incentive Scheme) पहली बार राजस्थान में लागू करने का निर्णय भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लिया है। उन्होंने कहा कि संगठित निजी क्षेत्र में 50 हजार रुपये तक के मासिक वेतन की नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रोत्साहन देने की दृष्टि इसे लागू करने का सरकार ने फैसला लिया है। इस योजना के तहत सरकार युवाओं को 10 हजार रुपये मुहैया कराएगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएनजी-पीएनजी पर वैट दरों में कमी

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शर्मा ने सीएनजी और पीएनजी (CNG -PNG) पर वैट दर कमकर 7.5 प्रतिशत करने की घोषणा की। गरीबी मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना शुरू करने का भी सीएम ने ऐलान किया। आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगामी वर्ष में 10 हजार स्कूली शिक्षकों, 10 हजार पुलिसकर्मियों सहित लगभग 26 हजार नौकरी मुहैया कराने का ऐलान विधानसभा में किया था।
सीएम ने जयपुर एयरपोर्ट पर नए स्टेट टर्मिनल भवन का भी निर्माण करने की घोषणा की। लालकोठी में कार्मिक विभाग की भूमि पर राज्य स्तरीय कार्यालय के ऑफिस कॉप्लेक्स (Office Complex) की स्थापना होगी। इस पर 450 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

इसके साथ ही जयपुर के उगरियावास में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू होगा। नवीन अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे। ये प्रताप नगर विस्तार (मुरलीपुरा) वीकेआइ रोड, किशनबाग-भट्टा बस्ती में बनाए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल के अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, कर्मचारियों समेत इनको मिला बड़ा तोहफा

गहलोत सरकार के इन कामों की होगी जांच

राजस्थान विधानसभा ने मुख्यमंत्री के वक्तव्य के बाद राजस्थान विनियोग (संख्या-2) विधेयक, 2025 और राजस्थान वित्त विधेयक-2025 को ध्वनिमत से पारित किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान की पूर्ववर्ती सरकार के समय हुए समस्त अविवेकपूर्ण’ कार्यों की जांच करवाने के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित करने की घोषणा भी की।

सीएम ने राजस्थान विनियोग विधेयक 2025 (Rajasthan Appropriation Bill 2025) और राजस्थान वित्त विधेयक 2025 पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने यमुना जल को राजस्थान में लाने के लिए संयुक्त डीपीआर रिपोर्ट तैयार करने के लिए कार्यबल का गठन किया है।

राजस्थान में 3 लाख करोड़ का होगा निवेश

राइजिंग राजस्थान समिट (Rising Rajasthan Summit) में हुए करार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में हुए समझौतों में से 3 लाख करोड़ रुपये के समझौते 30 मार्च तक क्रियान्वित हो जाएंगे।