Rajasthan: CM बनने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे भजनलाल शर्मा, पूरे गांव की परिक्रमा की

Trending राजस्थान

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) मुख्यमंत्री बनने के बाद बीते सोमवार को पहली बार भरतपुर (Bharatpur) जिले में स्थित अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे। जहां जनता (Public) ने उनके स्वागत में पलक-पांवडे़ बिछा दिए। गांववासियों (Villagers) ने गलियों में फूल बिछा दिए और उनके गांव पहुंचने पर पूरा गांव उमड़ पड़ा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः संसद से PM मोदी की कही 10 बड़ी बातें जो आपको पढ़नी चाहिए

Pic Social Media

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) बीते सोमवार 5 फरवरी को 2 दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे। भरतपुर पहुंचने से पहले डीग के पूंछरी का लौठा पहुंच कर जयकारों के बीच शांति और भक्ति की पावन धरा में परम पूज्य श्री नाथजी महाराज के दर्शन किए और गिरिराज जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली, सामाजिक सौहार्द, प्रेम-भाईचारा एवं मानव कल्याण के लिये मंगल कामना की।

Pic Social Media

राजस्थान के लिए पेयजल व सिंचाई हेतु भरपूर पानी मिलेगा

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि एकीकृत ईआरसीपी परियोजना (ERCP Project) को हर हाल में 5 साल में पूरा किया जाएगा। ईआरसीपी परियोजना के माध्यम से पूर्वी राजस्थान के लिए पेयजल व सिंचाई हेतु भरपूर पानी उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की गारंटी को पूरा करते हुए हमने उज्ज्वला योजना सहित चयनित बीपीएल परिवार की महिलाओं को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री की हर गारंटी को हम पूरा करेंगे।

Pic Social Media

सीएम भजनलाल कुलदेवी के दर्शन किए

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CMBhajanlal Sharma) गोवर्धन से रवाना होकर बयाना के झील का वाड़ा स्थित अपनी कुलदेवी श्री कैला देवी मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेश की उत्तरोत्तर उन्नति एवं सर्वांगीण विकास की प्रार्थना की।

सीएम भजन लाल शर्मा के गोर्वधन से हेलीकॉप्टर द्वारा झील का वाड़ा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, कामां विधायक नौक्षम चौधरी, जिला कलेक्टर भरतपुर श्री लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।

Pic Social Media

मंत्री, विधायक और अधिकारियों ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हेलीपैड (Helipad) पहुंचने पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम एवं डीग-कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह ने पुष्पगुच्छ दे कर हार्दिक स्वागत किया। इस दौरान गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को हनुमान चालीसा भी भेट की। वहीं संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश, जिला कलक्टर शरद मेहरा, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने स्वागत किया।