Rajasthan

Rajasthan: भजनलाल सरकार की बड़ी पहल, धुवाला में नया औद्योगिक क्षेत्र, युवाओं को मिलेगा रोजगार

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है।

Rajasthan News: राजस्थान में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने बड़ा कदम उठाया है। राजस्थान सरकार ने भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले की मांडल तहसील के धुवाला गांव में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की घोषणा की है। इसके लिए राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (RIICO) को 82.60 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने की मंजूरी दी गई है। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या हाथ पर नंबर लिखने से आप अमीर बन सकते हैं?

औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा

सरकार का यह निर्णय प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, भूमि आवंटन ‘राजस्थान औद्योगिक क्षेत्र आवंटन नियम, 1959’ के नियम ए के तहत किया गया है। खास बात यह है कि इस क्षेत्र में केवल गैर-प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयां ही स्थापित की जाएंगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ विकास का संतुलन बना रहेगा।

संतुलित क्षेत्रीय विकास पर फोकस

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि राज्य सरकार पूरे राजस्थान में संतुलित क्षेत्रीय विकास और औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘औद्योगीकरण आर्थिक समृद्धि का एक प्रमुख स्तंभ है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि राज्य के हर जिले को नियोजित, सतत और पर्यावरण-अनुकूल विकास का लाभ मिल सके।’

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

निवेश में तेजी और SME को लाभ

अधिकारियों के मुताबिक, धुवाला में नया औद्योगिक क्षेत्र बनने से क्षेत्र में औद्योगिक निवेश में तेजी आएगी। यह स्थान विशेष रूप से उन लघु एवं मध्यम उद्यमों (SME) के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा, जो मध्य राजस्थान में अपने परिचालन का विस्तार करना चाहते हैं। परियोजना से भीलवाड़ा और आसपास के इलाकों में सैकड़ों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यह पहल मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में राज्य के औद्योगिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और व्यवसाय-अनुकूल माहौल तैयार करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan बनेगा देश का ई-मोबिलिटी हब, CM भजनलाल शर्मा की पहल पर PMI करेगी बड़ा निवेश

पॉल्यूशन रहित उद्योगों को मिलेगी नई गति

धुवाला में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र में आधुनिक बुनियादी ढांचा, बेहतर कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इससे उद्योगों को अपने संयंत्र कुशलतापूर्वक स्थापित और संचालित करने में मदद मिलेगी। विशेष रूप से कपड़ा, इंजीनियरिंग सामान और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे गैर-पॉल्यूशन रहित क्षेत्रों में भीलवाड़ा के बढ़ते औद्योगिक आधार को इस पहल से नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।