Rajasthan के गांवों से शहर के लिए फिर चलेंगी रोडवेज की बसें, भजनलाल सरकार ने दिया आदेश
Rajasthan News: राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि राजस्थान की भजनलाल सरकार शहर और गांव के अंतर को खत्म करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) के लंबे समय बाद प्रदेश में बंद रूटों पर ग्रामीण बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है। भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) के वित्त विभाग से ग्रामीण बस सेवा संचालन को मंजूरी मिल प्रदान की गई है। इससे शहरों में सरपट दौड़ने वाली रोडवेज बसें (Roadways Bus) अब गांवों में भी पहुंचेगी। इससे लाखों ग्रामीणों का सफर आसान होगा। ये भी पढ़ेंः Delhi Election: CM भजनलाल ने आप-कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- दिल्ली में दिया तले अंधेरा जैसा हाल
Pic Social Media
आपको बता दें कि जोधपुर (Jodhpur) की लगभग 25 लाख आबादी वाले जिले की आधी आबादी रोडवेज बस सेवा से वंचित है। कई गांवों में अभी तक रोडवेज बस नहीं जा रही थी। नतीजतन विभिन्न ग्रामीण रूटों पर प्राइवेट बसें दौड़ती हैं। कई बार ओवरलोड बसें यात्रियों की जान खतरे में डाल देती हैं। वहीं, लोगों से मनमाना किराया भी लिया जाता है। इन सब समस्या को देखते हुए भजनलाल सरकार ने ग्रामीण इलाकों में बस चलाने का निर्णय लिया है।
राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में बसों का संचालन नहीं होने का प्रमुख कारण रोडवेज बेड़े में साल दर साल बसों की कमी होना है। जब बसों की संख्या कम हुई, तो रूट भी कम हो गए। अब एक बार फिर से भजनलाल सरकार ने ग्रामीण रूटों पर बसो का संचालन करने का फैसला लिया है। कर्मचारियों की कमी भी एक बड़ी समस्या है। राजस्थान सरकार ने 2013-14 के बाद नई भर्ती नहीं निकाली। वर्तमान में प्रदेश में केवल 12 हजार कर्मचारी ही कार्यरत हैं। जल्द ही भजनलाल सरकार इस विभाग में भर्ती निकाल सकती है।
627 गांव जोधपुर जिले में 439 ग्राम पंचायतों व पंचायत मुख्यालयों तक नहीं जा रही रोडवेज बस 188 गांवों में ही हो रहा रोडवेज बसों का संचालन
हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रामीण बस सेवा शुरू होने से हरदिन आवागमन करने वाले हजारों लोगों का सफर आसान होगा। गांवों से विद्यार्थी, व्यापारी, किसान वर्ग सहित नौकरी पेशा वाले लोग आते हैं। वहीं, यहां से भी बड़ी संख्या में लोग विभिन्न गांवों में अप-डाउन करते हैं।
जल्द शुरू होगा संचालन
उम्मेदसिंह, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज जोधपुर ने कहा कि ग्रामीण रूटों पर बस संचालन होने से गांव आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। प्रस्ताव भेजा है। मुयालय निर्देशानुसार टेण्डर प्रक्रिया के बाद चरणबद्ध तरीकों से बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।