Rajasthan

Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा की बड़ी सौगात, इस कार्ड से गुजरात में भी मिलेगा फ्री इलाज

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को एक और बड़ी राहत दी है।

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने प्रदेशवासियों को एक और बड़ी राहत दी है। उनकी दूरदर्शी सोच और जनहितैषी फैसले के तहत अब आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) धारक मरीजों को गुजरात में भी फ्री इलाज (Free Treatment) की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने आयुष्मान आरोग्य योजना में आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी लागू करने का निर्णय लिया है, जिससे अब से गुजरात में भी कैशलेस इलाज शुरू हो गया है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

दक्षिणी राजस्थान को मिलेगा विशेष लाभ

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की यह सौगात खासतौर पर दक्षिणी राजस्थान के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी। बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, सिरोही, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जैसे जिलों के लोग इलाज के लिए बड़ी संख्या में गुजरात जाते हैं। भौगोलिक और सामाजिक जुड़ाव के कारण इन क्षेत्रों के मरीजों को अब अपने राज्य की योजना का लाभ दूसरे राज्य में भी मिल सकेगा।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan में सड़क सुरक्षा पर सख्त कदम, CM भजनलाल शर्मा ने शुरू किया बड़ा अभियान

अब नहीं करना होगा अलग से रजिस्ट्रेशन

इस फैसले के बाद आयुष्मान कार्ड(Ayushman Card) धारकों को गुजरात में इलाज के लिए किसी प्रकार का अलग पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं होगी। मरीजों को वहां भी पूरी तरह कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी, जिससे आर्थिक बोझ कम होगा और इलाज में कोई बाधा नहीं आएगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

1.36 करोड़ परिवारों को मिलेगा सीधा फायदा

राजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (Chief Minister Ayushman Health Scheme) के अंतर्गत 1.36 करोड़ परिवार पंजीकृत हैं। आंकड़ों के अनुसार, प्रतिदिन लगभग 8200 मरीजों को करीब 9.42 करोड़ रुपये की निशुल्क चिकित्सा सुविधा इस योजना के तहत मिल रही है। अब गुजरात में भी यह सुविधा मिलने से लाखों परिवारों को अतिरिक्त राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan सरकार के संकल्प से कृषि सेक्टर ने पकड़ी तेज़ रफ्तार, निवेश और रोजगार में बढ़ोतरी

संवेदनशील नेतृत्व का उदाहरण बने सीएम भजनलाल शर्मा

उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत द्वारा 20 नवंबर को सीएम भजनलाल शर्मा को लिखे गए पत्र में यह मुद्दा उठाया गया था कि राजस्थान के आयुष्मान कार्ड धारकों को गुजरात में फ्री इलाज नहीं मिल पा रहा है। इस पर सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने तुरंत संज्ञान लेते हुए गंभीरता दिखाई और मात्र 12 दिसंबर को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह निर्णय उनके संवेदनशील और त्वरित निर्णय लेने वाले नेतृत्व को दर्शाता है।