पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन बनीं राज लाली गिल पंजाब सरकार की तरफ से नियुक्ति

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब सरकार ने काफी समय से खाली चल रहे महिला आयोग चेयरपर्सन (Women Commission Chairperson) के पद को भरने की दिशा में फैसला लिया है। ‘आप’ की सीनियर नेता राज लाली गिल (Raj Lali Gill) को महिला आयोग की चेयरपर्सन (Chairperson) नियुक्ति किया गया है। वह मनीषा गुलाटी की जगह लेगी। वह पार्टी की फाउंडर मेंबरों में से एक हैं। यह मामला पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में होने की वजह से लटक गया था। लेकिन अब इस दिशा में कार्रवाई हुई है।
ये भी पढ़ेः पंजाब में रोजगार संबंधी पोर्टल जल्द होगा शुरू..युवाओं को घर बैठे मिलेगी भर्तियों की जानकारी

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

इस बार विधानसभा में बजट सेशन (Budget Session) में कई आयोग के चेयरमैन न लगाया जाने संबंधी मामला उठा था। इस मामले को कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने उठाया था। उनका कहना था कि जल्दी ही इन पदों पर लोग तैनात किए जाए। जिससे आम लोगों को परेशानी न उठानी पड़े। इस दौरान उन्होंने कुछ आयोग (Commission) के नाम भी गिनकर बताए थे।

ये भी पढ़ेः पानी-सीवरेज के बिलों को लेकर मान सरकार ने दी पंजाब के लोगों को बड़ी राहत

मोहाली की महिला को दूसरी बार जिम्मेदारी मिली

पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा महिला आयोग की चेयरपर्सन लगाई गई राज लाली गिल (Raj Lali Gill) मोहाली की रहने वाली हैं। उनका घर सेक्टर-71 में हैं। यह दूसरा मौका जब मोहाली जिले की महिला को इस पद की जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी सरकार के समय परमजीत कौर लांडरां महिला आयोग की चेयरपर्सन बनी थी। वह इस समय एसजीपीसी मेंबर (SGPC Member) है। वहीं पेशे से एडवोकेट है। साथ ही राजनीति में भी सक्रिय हैं।