Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ की फिर होगी वापसी! अब इस टीम के बनेंगे कोच

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Rahul Dravid कोलकाता नाईट राइडर्स के कोच बन सकते है।

Rahul Dravid: भारतीय टीम को अपने कोचिंग से टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का चैंपियन वाले कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बहुत जल्द वापसी करते हुए नज़र आएंगे। टीम इंडिया (Team India) का कोच पद छोड़ने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि द्रविड़ कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कोच बन सकते है।
ये भी पढ़ेः एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे ने टेस्ट में मचाया गदर, 16 साल की उम्र में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

लेकिन अब खबर आ रही है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से जुड़ सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से कहा- “रॉयल्स और द्रविड़ के बीच बातचीत चल रही है, और इस संबंध में जल्द ही घोषणा हो सकती है।” राहुल द्रविड़ जहां एक ओर नए रोमांच की तलाश में हैं, वहीं गंभीर ने भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में अपना कार्यकाल शुरू कर दिया है। वह भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका रवाना हो गए हैं।

राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ एक लंबा रिश्ता रहा है। वह 2013 में टीम के कप्तान थे और उन्हें चैंपियंस लीग टी20 फाइनल और आईपीएल प्लेऑफ तक ले गए थे। बाद में 2014 और 2015 में उन्होंने टीम के मेंटर की भूमिका निभाई, जब टीम आईपीएल में तीसरे स्थान पर रही थी।

Pic Social Media

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के बाद उनके करार को बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 विश्व कप तक बढ़ाया था। इस टूर्नामेंट के बाद उन्होंने टीम इंडिया को अलविदा कह दिया। अब वह इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ काम कर सकते हैं। 2008 में खेले गए पहले आईपीएल को राजस्थान ने जीता था।

ये भी पढ़ेः मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ेंगे सूर्या! इस टीम के बनेंगे कप्तान

बता दें कि 2015 से, द्रविड़ BCCI के साथ भारत की अंडर-19 और भारत ‘A’ टीमों के मुख्य कोच के रूप में जुड़े हुए थे, फिर NCA के अध्यक्ष बने, आखिरकार अक्टूबर 2021 से सीनियर टीम के मुख्य कोच का पदभार संभाला था। इसके अलावा यह देखना होगा कि फ्रेंचाइजी कुमार संगकारा को बनाए रखेगा या नहीं, जो साल 2021 से रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक हैं। राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के मेंटर के पद पर भी रहे हैं।