Crackdown on drug trafficking in Punjab

Punjab के DGP गौरव यादव ने की स्पेशल मीटिंग..बोले राज्य की सुरक्षा सबसे अहम

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक की। साथ ही और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रेलवे के लिए सुरक्षा चुनौतियों (Security Challenges) और खतरे की उभरती प्रकृति की समीक्षा के लिए राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति (SLSCR) की एक समन्वय बैठक की अध्यक्षता की। बोले राज्य की सुरक्षा सबसे अहम…
ये भी पढ़ेः Punjab News: पानी की बर्बादी करने वालों की खैर नहीं!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य आरपीएफ, जीआरपी (Government Railway Police), पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और समन्वय सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा चुनौतियों से निपटने और रेलवे बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए संयुक्त उपाय किए जा रहे हैं। डीजीपी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं पर चर्चा करने और उन्हें सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए नियमित समन्वय बैठक आयोजित करने का निर्देश भी दिया।

बता दें कि बैठक में विशेष पुलिस महानिदेशक रेलवे शशि प्रभा द्विवेदी, विशेष पुलिस महानिदेशक आंतरिक सुरक्षा आरएन ढोके, प्रधान मुख्य आयुक्त रेलवे पुलिस बल (RPF) एएन मिश्रा और वरिष्ठ उप सुरक्षा आयुक्त नीतीश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।