Punjab News: पंजाब की मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।
Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में पंजाब को कूड़ा मुक्त (Garbage Free) बनाने के लिए पंजाब के पर्यटन, उद्योग और वाणिज्य, ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद (Minister Tarunpreet Singh Sond) ने खन्ना में एक पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। उन्होंने डोर-टू-डोर कलेक्शन और सेग्रीगेशन प्लांट (Segregation Plant) का उद्घाटन किया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार का बड़ा कदम, नशे की लत को रोकने के लिए New Policy लाने की तैयारी

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि इस मौके पर मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद (Minister Tarunpreet Singh Sond) ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए 4 करोड़ रुपये की लागत आई है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पहले एक साल के लिए शुरू किया गया है। सफलता मिलने के बाद राज्य के अन्य शहरों में भी शुरु किया जाएगा।
सभी 33 वार्डों में डोर टू डोर कलेक्शन
कैबिनेट मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंद (Minister Tarunpreet Singh Sond) ने बताया कि खन्ना नगर कौंसिल के अधीन 33 वार्ड आते हैं। इन सभी वार्डों में टाटा पिकअप व्हीकल जाएंगे। घर-घर से सूखा और गीला कूड़ा इकठ्ठा किया जाएगा। फिर यह कूड़ा वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में आकर सेग्रीगेशन होगा। खाद तैयार होगी और प्लास्टिक अलग करके बिजली पैदा की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने घरों का सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग लिफाफों में इकठ्ठा करें।

ये भी पढ़ेः Punjab सरकार ने गांव के तालाबों की सफाई के लिए विशेष अभियान किया शुरू
गांवों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम होगा
मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंद (Minister Tarunpreet Singh Sond) ने कहा कि गांवों में भी कूड़े की समस्या का समाधान किया गया है। 2 दिन पहले ही 3 करोड़ की ग्रांट्स बांटी गईं। कुछ ही दिनों में ढाई करोड़ की और ग्रांट्स दी जाएगी। गांवों में सॉलिड और लिक्विड 2 प्रकार के वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम से काम किया जा रहा है। गांवों में पिट्स बनाकर कूड़े की समस्या का समाधान किया जा रहा है।

