दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ़्रेंस
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आज दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election) की तारीखों का ऐलान होने जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक ही चरण में विधानसभा का चुनाव हो सकता है। खबर है कि चुनाव आयोग (Election Commission) दोपहर 2 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है, उसी में चुनावी तारीखों का भी ऐलान किया जा सकता है। पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि मंगलवार को चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है, उसी कड़ी में अब दोपहर दो बजे बड़ा ऐलान होने जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों पर बड़ा अपडेट
दिल्ली में AAP बनाम बीजेपी और कांग्रेस
आपको बता दें कि दिल्ली चुनाव में तीन पार्टियों के बीच कड़ी टिक्कर देखने को मिलेगी- आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) बनाम बीजेपी (BJP) और कांग्रेस। एक ओर दिल्ली की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में आने का प्रयास करेगी तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) राजधानी में अपना सियासी वनवास खत्म करना चाहती है। कांग्रेस की बात की जाए तो वो दो बार से लगातार शून्य सीट जीत रही है, ऐसे में उसके सामने अपने अस्तित्व को बचाने की चुनौती होगी।
बीजेपी ने भी जारी की उम्मीदवारों की सूची
अभी इस समय आम आदमी पार्टी ने तो सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, कांग्रेस की भी तीन लिस्ट जारी हो गई है। दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने भी 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। सबसे दिलचस्प मुकाबला कालकाजी, नई दिल्ली सीट पर देखने को मिलने वाला है। कई दूसरी सीटों पर भी बदले समीकरणों की वजह से मुकाबला तगड़ा बन चुका है। इस बार दिल्ली चुनाव के मुद्दे भी काफी अलग दिखाई पड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: अच्छी ख़बर..ग्रेटर नोएडा में खुलेंगे 4 ड्राइविंग सेंटर
क्या है दिल्ली चुनाव के बड़े मुद्दे
एक ओर आम आदमी पार्टी अपनी फ्री योजना और महिला सम्मान के जरिए वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रही है, तो वहीं बीजेपी ने भ्रष्टाचार और अरविंद केजरीवाल के शीशमहल को सबसे बड़ा सियासी मुद्दा बनाया है। कांग्रेस की बात करें तो दोनों बीजेपी और आप पर निशाना साध शीला दीक्षित की विरासत पर खेलने की कवायद दिख रही है।