पंजाब RSS प्रचारक को विदेशी नंबर से धमकी: तरनतारन पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

पंजाब

Punjab News: RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंजाब प्रचारक को लेकर बड़ी खबर सामने रहा है। बता दें कि पंजाब RSS प्रचारक को विदेशी नंबर से धमकी मिली है। पंजाब के तरनतारन में शाखा लगाने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS) के प्रचारक रविंदरपाल सिंह को विदेशी नंबर से धमकी भरे कॉल आए हैं। पहली कॉल उन्होंने इग्नोर की, लेकिन दूसरी बार कॉल आने पर अब पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने रविंदरपाल सिंह की सुरक्षा के लिए दो सुरक्षा गार्ड भी दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः CM भगवंत मान-अरविंद केजरीवाल की रैली से पहले एक्शन में पुलिस..रात पर चला सर्च ऑपरेशन

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः पंजाब पुलिसिंग में बड़े बदलाव की तैयारी.. लंबे से समय से तैनात पुलिसकर्मियों के होंगे तबादले
प्राप्त सूचना के मुताबिक, रविंदरपाल सिंह को ये धमकी वाले फोन गांधी पार्क में शाखा बंद करने के लिए किए गए हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि पहला कॉल उन्हें 26 अक्टूबर 2023 को विदेशी नंबर से आया था। इस फोन कॉल में उन्हें आरएसएस का तरनतारन में प्रचार बंद करके वापस घर चले जाने को कहा गया। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकियां दी गई। पहले तो उन्होंने इस पर इतना गौर नहीं किया।

दूसरा कॉल 9 नवंबर 2023 को फिर विदेशी नंबर से आया। जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि पिछले फोन का कोई असर नहीं हुआ है। अगर प्रचार बंद नहीं किया तो परिणाम का सामना करने लिए तैयार रहना।

थाना सिटी ने मामला किया दर्ज

रविंदरपाल (Ravinderpal) ने इसकी शिकायत एसएसपी तरनतारन (SSP Tarn Taran) अश्विनी कपूर को दी। अश्विनी कपूर ने इसे डीएसपी सिटी को फारवर्ड कर तुरंत एक्शन लेने के लिए कहा। डीएसपी सिटी तरसेम मसीह ने बताया कि थाना सिटी में FIR दर्ज कर ली गई है। पंजाब पुलिस का साइबर क्राइम सैल कॉल का पता लगाने में जुटा है।

सुरक्षा में मिले दो गार्ड

डीएसपी तरसेम सिंह ने कहा कि रविंदरपाल सिंह के पास पहले से ही एक सुरक्षाकर्मी तैनात है। सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें एक और गार्ड दिया गया है। अगर शहर से बाहर जाने की जरूरत हो तो इसकी गिनती पर जरूरत के अनुसार विचार किया जाएगा।

Read :RSS-Mann Sarkar-Punjab Police-Man Government- Bhagwant Singh Mann-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr