Punjab

Punjab पुलिस ने KZF आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

पंजाब
Spread the love

Punjab पुलिस ने शनिवार को खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के 3 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

Punjab News: पंजाब पुलिस ने शनिवार को खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF ) के 3 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी नवांशहर के काठगर्न पुलिस स्टेशन (Kathgarna Police Station) की चौकी पर 2 दिसंबर को किए गए हैंडग्रेनेड हमले में शामिल थे। पुलिस (Police) ने इस मामले को सुलझाने का दावा भी किया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann ने 2001 में संसद हमले के शहीद सुरक्षाकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहल्ला काजियान निवासी युगप्रीत सिंह उर्फ ​​युवी, मोहल्ला जगोतेयान निवासी जसकरण सिंह उर्फ ​​शाह और राहों के दुग्गलान मोहल्ला निवासी हरजोत सिंह उर्फ ​​जोत के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने जानकारी दी कि पकड़े गए तीनों अपराधी केजेडएफ के सक्रिय सदस्य हैं और इन्हें जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम (यूके) और अन्य देशों में बैठे हैंडलर्स अपने निर्देशों के माध्यम से अपराधों को अंजाम दिलाते रहे हैं। इन आतंकियों को पंजाब और हरियाणा में पुलिस प्रतिष्ठानों और अल्पसंख्यक नेताओं को निशाना बनाने का कार्य सौंपा गया था। इस मॉड्यूल ने पिछले छह महीनों में 4.5 लाख रुपये की फंडिंग प्राप्त की थी।

प्रारंभिक जांच से यह भी सामने आया कि आरोपियों ने 28 नवंबर को जालंधर में जीटी रोड पर स्थित एक ‘डेड लेटर बॉक्स’ (डीएलबी) से हैंड ग्रेनेड निकाला था और फिर 2 दिसंबर को एसबीएस नगर में पुलिस पोस्ट पर हमला किया था। डीएलबी एक गुप्त स्थान होता है, जिसका इस्तेमाल दो लोगों के बीच बिना मिले सूचनाओं या वस्तुओं का आदान-प्रदान करने के लिए किया जाता है।

ये भी पढ़ेः Punjab News: नशे के कारोबारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: डॉ. बलजीत कौर

सहायक महानिरीक्षक नवजोत सिंह महल (Navjot Singh Palace) ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने एसबीएस नगर शहर में रेलवे क्रॉसिंग के पास चेक पोस्ट स्थापित किया था। आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे बाइक पर सवार होकर नवांशहर बस स्टैंड की ओर जा रहे थे। इस मामले में आगे की जांच जारी है, ताकि इसके संबंधों को और विस्तार से समझा जा सके।