Punjab News: दोपहर 2 बजे से जालंधर का ये रास्ता बंद…जानिए क्यों?

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) का ये रास्ता 2 बजे से बंद रहेगा। आज पी.ए.पी के अंदर होने जा रही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की रैली के चलते ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। आज दोपहर 2 बजे से पी.ए.पी. चौक पर पूर्ण तरीके से हर प्रकार का ट्रैफिक नहीं जाने दिया जाएगा। सिटी से होशियारपुर, अमृतसर, लुधियाना और चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले रास्ते पुलिस प्रशासन (Police Administration) के रैली के समय डायवर्ट कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: अवैध बिल्डिंगों को लेकर Action Mode पर नगर निगम कमिश्नर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि 24 मई को जैसे-जैसे पी.ए.पी. कैंपस (P.A.P. Campus) आने वाले लोगों की भीड़ इक्ट्ठा होती जाएगी वैसे वैसे रूटीन वाला ट्रैफिक डायवर्ट (Traffic Divert) होता जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर 2 बजे से पी.ए.पी. चौक से होते हुए अन्य शहरों की तरफ जाने वाला सारा ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। सिटी से अमृतसर जाने वाले लोगों को या तो विधिपुर फाटक और मकसूदां बाईपास वाला पुराना रूट अपनाना होगा या फिर किशनपुरा चौक से होते हुए लम्मा पिंड चौक से भी अमृतसर हाईवे पर जाया जा सकता है।

इसी तरह लुधियाना (Ludhiana) जाने वाले लोगों को 66 फुटी रोड या फिर कैंट के अंदर से मैक्डॉनल्ड की तरफ से फगवाड़ा हाईवे पकड़ना पड़ेगा और एंट्री भी इसी रूट से की जा सकती है। चंडीगढ़ जाने के लिए सुभानपुर से काला सिघिंया, नकोदर और फिर फगवाड़ा से चंडीगढ़ रोड पर जाया जा सकता है। इन्हीं प्वाइंट्स से जालंधर में एंट्री भी ली जा सकती है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab News: पटियाला..केक खाने से हुई बच्ची की मौत मामले में HC का बड़ा फैसला

दूसरी तरफ पुलिस ने पी.ए.पी. में आने वाले लोगों के लिए साइन बोर्ड (Sign Board) लगा दिए हैं ताकि उन्हें पार्किंग से लेकर पी.ए.पी. ग्राऊंड तक पहुंचने के लिए कोई परेशानी न हो। इसके अलावा जिन-जिन प्वाइंट्स से डायवर्ट दिए जाना हैं वहां पर गुरुवार को ही पुलिस ने बैरिकेड रखवा दिए थे ताकि किसी भी समय डायवर्सन दी जा सके।

एडीसीपी ट्रैफिक अमनदीप कौर (Amandeep Kaur) ने लोगों से अपील करते हैं कि 24 मई को डायवर्ट रूट का ही इस्तेमाल करें ताकि किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े।