Punjab News

Punjab News: रंगला पंजाब की ओर बढ़ रहा राज्य, युवाओं को नौकरी देने वाला बनाने पर फोकस

पंजाब राजनीति
Spread the love

मुख्यमंत्री ने कहा पंजाब में एक पैसा भी नशा पैदा नहीं होता, फिर भी बदनाम किया गया

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने नशे के खिलाफ अपनी सरकार की सख्त नीति को दोहराते हुए कहा कि नशा तस्करों को संरक्षण देने वाले प्रभावशाली नेताओं को जेल भेजा जा चुका है। विधानसभा में ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में नशा उत्पादन नहीं होता, फिर भी इसे योजनाबद्ध तरीके से बदनाम किया गया है।

Pic Social Media

नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने खुलासा किया कि नशे के कारोबार को संरक्षण देने वाले कई रसूखदार नेता, जो सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल नशा सप्लाई के लिए करते थे, अब जेल में हैं। उन्होंने कहा कि पहले किसी ने इन अपराधियों को गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं दिखाई, लेकिन उनकी सरकार ने ऐसा कर दिखाया। नाभा जेल को अब ‘चिट्टे वालों की जेल’ कहा जाने लगा है, जहां नशा तस्कर सजा काट रहे हैं। सीएम मान ने कहा कि इन अपराधियों की संपत्तियों को जब्त कर नष्ट किया जा रहा है, जिससे भविष्य में कोई ऐसा अपराध करने की हिम्मत न करे।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: भगवंत सिंह मान की केंद्रीय खाद्य मंत्री से मुलाकात

विपक्ष पर कसा तंज

मुख्यमंत्री ने विपक्षी नेता बिक्रम मजीठिया पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूर्वजों की ‘शक की विरासत’ को आगे बढ़ाया और पंजाब के लोगों की पीठ में छुरा घोंपा। उन्होंने 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि मजीठिया के पूर्वजों ने जनरल डायर के लिए भोज आयोजित कर इतिहास को कलंकित किया। सीएम मान ने पूर्ववर्ती अकाली नेताओं पर नशे के व्यापार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया, जिससे लाखों युवाओं की जिंदगी बर्बाद हुई।

पंजाब को बदनाम करने की साजिश

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि अन्य राज्यों में नशे की स्थिति कहीं अधिक गंभीर है, फिर भी पंजाब को नशेड़ी बताकर बदनाम किया गया। उन्होंने गुजरात और राजस्थान से पकड़े गए नशे की बड़ी खेप का हवाला देते हुए कहा कि पंजाब में एक पैसा भी नशा उत्पादित नहीं होता। ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम ने नशा तस्करी की कमर तोड़ दी है। दो साल से अधिक समय में नशे की सप्लाई चेन तोड़ी गई, बड़े तस्कर जेल में हैं, पीड़ितों का पुनर्वास हो रहा है, और तस्करों की संपत्तियां जब्त की जा रही हैं।

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता नशा तस्करों को बचाने में जुटे थे, लेकिन उनकी सरकार किसी भी अपराधी को बख्शेगी नहीं। उन्होंने कहा कि कुछ नशे के आदी लोग हाथियों को बेहोश करने वाली दवाओं का इस्तेमाल कर रहे थे, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: ग्रीन ऊर्जा की ओर कदम 4 जिलों की अनाज मंडियों में 24.5 करोड़ रुपये की लागत से लगेंगे सोलर प्रोजेक्ट

युवाओं के लिए प्रतिबद्धता

सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर है और उन्हें नौकरी ढूंढने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार रंगला, प्रगतिशील और समृद्ध पंजाब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्व सरकारों द्वारा पंजाब को बदनाम करने की कोशिशों के बावजूद, वर्तमान सरकार राज्य को प्रगति के पथ पर ले जा रही है।