Punjab News: पंजाब में ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए नया सिलेबस तैयार

पंजाब

Punjab News: पंजाब के स्कूलों को बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब पंजाब के विद्यार्थियों को ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) से बचाने के लिए पढ़ाई करवाई जाएगी। सिर्फ यही नहीं उन्हें इस खतरे से निपटने के तरीके भी सिखाए जाएंगे। इसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (Ministry of Home Affairs) ने सिलेबस भी तैयार कर लिया है। जिसे इंट्रोडक्शन टू ई सुरक्षा नाम दिया गया है। यह सिलेबस पहले चरण में उन स्कूलों में लागू होगा, जहां पर स्टूडेंटस पुलिस कैडेट (SPC) स्कीम चल रही है।
ये भी पढ़ेंः पंजाब में 5 लोकसभा सीटों बठिंडा-अमृतसर, फरीदकोट और संगरूर-पटियाला के लिए AAP की प्लानिंग

Pic Social Media

8वीं और 9वीं के स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाएगा

शिक्षा विभाग के अनुसार, इस विषय की पढ़ाई कक्षा 8वीं और 9वीं विद्यार्थियों को करवाई जाएगी। यह सिलेबस विभाग की ओर से उन मास्टर ट्रेनर को भी मुहैया करवाया गया है। जिन्होंने पुलिस कैडेट स्कीम में शामिल स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए फिल्लौर से ट्रेनिंग ली है। जिससे वह बेहतर ढ़ंग से विद्यार्थियों को इस बारे में जागरूक कर पाए। वहीं, विद्यार्थियों से जुड़े सवालों के जवाब आसानी से दे पाए ।

ऐसे करवाई जाएगी इसकी पढ़ाई

विभाग ने अपने पत्र में बताया है कि SPC की इनडोर व आउटडोर गतिविधियों के साथ ही इस सिलेबस के बारे में ट्रेनिंग दी जाए। जिससे उन्हें किसी तरह की दिक्कत न उठानी पड़े। वहीं, SPC अधीन करवाई जाने वाली गतिविधियां सालाना परीक्षाओं के बाद करवाई जाएगी। इस संबंधी 28 पेज की बुक तैयार कर ली गई है। यह बुक इंग्लिश में है। बता दें कि में पंजाब में सबसे ज्यादा लोग ठगी का शिकार होते है। गत एक साल में 400 से अधिक केस दर्ज हुए है।