Punjab News: दिवाली पर फायर ब्रिगेड का सुरक्षा प्लान..संदिग्ध पर ख़ास नज़र

पंजाब

Jyoti Shinde,Editor
Punjab News: दीवाली के मौके पर अक्सर लापरवाही के कारण कई जगहों पर हादसे हो जाते हैं । ख़ासकर आग के हादसे से लोगों को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड ने सुरक्षा का प्लान बनाया है। इससे निपटने के लिए दमकल विभाग (Fire Department) ने चार सब स्टेशन पर 90 कर्मचारी को आग से लड़ने के लिए तैनात किया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM मान का दिवाली गिफ़्ट..1450 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः Punjab की मान सरकार का गिफ़्ट..पंजाब से दिल्ली आना आसान
दमकल विभाग के चार सब स्टेशन जेल चौक, सोढल चौक, जालंधर कैंट, दमोरिया पुल पर 90 कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। दिवाली की रात इन सब स्टेशनों के साथ ही दमकल विभाग की गाड़ियां मॉडल टाउन, मक़सूदा चौक, श्री राम चौक (Company Bagh Chowk), लेदर कांप्लेक्स में तैनात रहेंगी। इन गाड़ियों में तीन फायरमैन के साथ एक ड्राइवर मौजूद रहेगा ताकि कोई अप्रिय घटना होने की स्थिति में बचाव हो सके।
पुलिस और दमकल विभाग की टीमें सतर्क
दिवाली (Diwali) पर सुरक्षा के चलते कमिश्नरेट पुलिस और दमकल विभाग की टीमें सतर्क हो गई हैं। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने शहर में कुल 56 जगह संवेदनशील नाकों सिटी रेलवे स्टेशन, कैंट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड,बीएमसी चौक, भगवान वाल्मिकी चौक, शहर के एंट्री पॉइंट, श्री देवी तालाब मंदिर, सोढल मंदिर, सुच्ची पिंड पर 300 के करीब पुलिस मुलाजिम तैनात किए हैं, जिनमें से 26 नाके थाना पुलिस लगाएगी और 25 नाके ट्रैफिक पुलिस लगाएगी। इन सभी नाकों पर पुलिस के बड़े अधिकारियों की नगरानी रहेगी जिससे शरारती तत्वों पर नकेल कसी जाए।
शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा
त्यौहारों पर शांति भंग करने वाले शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए कई चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा बैन मौजूद रहेगी जिससे कोई शरारती तत्व वारदात को अंजाम देकर फरार होने की फिराक में हों तो वह कैमरे में कैद हो जाएं इन सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग पुलिस लाइन मार बैठे अधिकारी हर समय करेंगे ताकि वह त्योहारी सीजन के चलते सभी लोगों पर नजर रख सके।
संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए तो पुलिस दें सूचना
पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके आस पास कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखता है तो फौरन पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा, जिससे किसी प्रकार का कोई माहौल ना खराब हो सके।
दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने के लिए हर समय रहेगी तैयार
शहर के सब स्टेशन के अलावा दमकल विभाग की गाड़ियां शहर के अति व्यस्त इलाकों जहां ज्यादा भीड़ रहती है और जहां उन्हें पहुंचने में देरी लग सकती है, वहां छोटी गाड़ियां हर समय मौजूद रहेंगी ताकि बड़ी गाड़ी जहां नहीं पहुंच पाती वह समय से पहले वहां पहुंच कर आग पर काबू पाया जा सके। दमकल विभाग के अधिकारी और हर गाड़ी में शिफ्टों को भूलकर हर घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

Read: CM Bhagwant Maan-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr