Punjab News: पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कभी टिकट को लेकर नेता नाराज हो रहे हैं तो कभी कुछ और मुद्दे बहस की वजह बन रहे हैं।
अभी हाल ही में अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वाडिंग की पत्नी अमृता वाडिंग (Amrita Wadding) ने गुरु नानक देव जी को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद सिख जत्थेबंदियों में काफी रोष पाया गया। इस दौरान सिख जत्थेबंदियों ने अमृता वाडिंग को माफी मांगने के लिए कहा। वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया (Manoranjan Kalia) और आप प्रवक्ता राजविंदर कौर थियाड़ा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह गुरुओं के हाथ पर वोट मांगने की जो अपील की है वह निंदनीय है।
ये भी पढ़ेः Delhi:तिहाड़ में बंद CM केजरीवाल से मिले CM मान..कहा केजरीवाल ने पंजाब के किसानों का हाल पूछा
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
इस दौरान कालिया ने कहा कि वह चाहते है कि चुनाव आयोग इस बात का संज्ञान लें और इस पर कार्रवाई करें।
पूरे मामले पर AAP प्रवक्ता राजविंदर कौर थियाड़ा (Rajwinder Kaur Thiada) की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा की कांग्रेस का चुनाव चिन्ह को इसलिए खूनी पंजा कहा जाता है, जिसमें 1984 के दंगों में इन्हीं का हाथ था। इस दौरान उन्होंने कहा कि अकाल तख्त के जत्थेदार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि चुनाव (Election) में आप धर्म के नाम पर वोट नहीं ले सकते। अमृता वाडिंग ने कोड ऑफ कंडक्ट की वायलेशन की है। ऐसे में उन्होंने अमृता वाडिंग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
ये भी पढ़ेः Punjab कांग्रेस से नाराज दलवीर सिंह गोल्डी ने पार्टी छोड़ी
हालांकि इस विवादित बयान को लेकर अमृता वाडिंग (Amrita Wadding) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर लाइव होकर उन्होंने कहा कि जो लोग मेरे द्वारा अनजाने में कहे गए शब्दों से आहत हुए हैं, मैं उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। अमृता ने कहा कि उसकी किसी का दिल दुखाने की कोई इच्छा नहीं थी। अमृता ने कहा उन्हें आस ही संगत उन्हें माफ कर देगी।