पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक जल्दी से बड़ी खबर पढ़ लें

Trending बिजनेस

PNB Bank News: पीएनबी के जितने भी ग्राहक हैं उनके लिए पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के तरफ से एक जरूरी अलर्ट जारी किया गया है। पीएनबी बैंक (PNB Bank) ने अपने सभी ग्राहकों के लिए अपने सोशल मीडिया ट्विटर से जानकारी दी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Bank Account में मिनिमम बैलेंस रखने को लेकर RBI ने बनाए ये नए नियम

Pic Social Media

आपको बता दें कि जब भी किसी बड़े बैंक की बात होती है तो पंजाब नेशनल बैंक का भी नाम आता है। पंजाब नेशनल बैंक इन दिनों अपने सभी ग्राहकों को एक अलर्ट मैसेज (Alert Message) के जरिए सतर्क कर रहा है। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) से यह जानकारी दिया है।

पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से अलर्ट जारी करते हुए बताया गया है कि किसी भी फेक लिंक पर क्लिक न करें। बैंक के आधिकारिक वेबसाइट www.pnbindia.in के माध्यम से जानकारी दी गई है। ऐसे में ऑनलाइन कोई भी लेनदेन करते हैं तो हमेशा आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर लें।

क्लिक करते ही आपके अकाउंट से पैसे गायब

पीएनबी बैंक के द्वारा सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर इसे लेकर एक पोस्ट किया गया है। जिसमें लिखा है कि ग्राहक के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना है। इस ट्विटर हैंडल के माध्यम से बताया गया है कि कोई भी ऐसी फेक लिंक पर क्लिक न करें क्योंकि सोशल मीडिया पर बहुत सारे PNB से मिलता जुलता फेक लिंक चल रहा है। जिस पर क्लिक करते ही आपके अकाउंट से पैसे गायब हो सकते हैं।

पीएनबी के नाम से चल रही फेक इन्वेस्टमेंट स्कीम

कुछ दिनों पहले गृह मंत्रालय की साइबर क्राइम शाखा ने पीएनबी (PNB) के नाम से चल रही फेक इन्वेस्टमेंट स्कीम का खुलासा किया था। जिसकी जानकारी सरकारी सोशल मीडिया हैंडल साइबर दोस्त की भी दी गई है। इस स्कीम में निवेशकों को पंजाब नेशनल बैंक के नाम पर झांसा देकर निवेश करने पर कमीशन देने की बात की जा रही है।

फर्जीवाड़े से बचने के लिए करें ये उपाय

  • किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़े से बचने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है।
  • इंटरनेट पर निवेश से जुड़ा कोई भी विज्ञापन दिखने पर उसे वेरीफाई करें। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं।
  • किसी भी बैंक की वेबसाइट ओपन करते समय हमेशा यूआरएल चेक कर लें।
  • बैंक कभी भी आपका ओटीपी नहीं मांगता है। इस वजह से ओटीपी किसी के साथ ऑनलाइन साझा ना करें।