Punjab के मंत्री लाल चंद ने नारंगपुर से गुजरां लाहड़ी और सिम्बली से नौशहरा सड़क निर्माण का किया उद्घाटन
Punjab News: पंजाब के भोआ विधानसभा क्षेत्र में सड़क नेटवर्क (Road Network) को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है। बता दें कि कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक (Minister Lal Chand Kataruchak) ने नारंगपुर से गुजरां लाहड़ी और सिम्बली से नौशहरा तक लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। यह जानकारी उन्होंने गांव नारंगपुर में आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान दी।

ये भी पढ़ेंः Punjab पुलिस के DSP गिरफ्तार, मान सरकार की भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई
पंजाब में विकास कार्यों की गति तेज
कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक (Minister Lal Chand Kataruchak) ने कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। भोआ विधानसभा क्षेत्र में 74 सड़कों के नवीनीकरण का कार्य प्रस्तावित है, और पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य लगातार शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नारंगपुर से गुजरां लाहड़ी और सिम्बली से नौशहरा तक की यह सड़क पिछले 18-20 वर्षों से उपेक्षित थी, जिसके कारण इसकी स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि लोग इसका उपयोग करना बंद कर चुके थे।
3.36 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी सड़क
मंत्री कटारूचक ने कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) ने सड़क निर्माण के लिए करोड़ों रुपये आवंटित किए हैं। इस सड़क के निर्माण पर 3 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत आएगी। उन्होंने ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए कि सरकार द्वारा दी गई राशि का एक-एक पैसा सड़क निर्माण में लगाया जाए और उच्च गुणवत्ता वाली, टिकाऊ सड़क बनाकर क्षेत्रवासियों को समर्पित की जाए।
ये भी पढ़ेंः Punjab में CM योगशाला बनी फिटनेस की नई पहचान, लोग ले रहे फ्री योग प्रशिक्षण
क्षेत्रवासियों को मिलेगी राहत
इस सड़क के निर्माण से नारंगपुर, गुजरां लाहड़ी, सिम्बली और नौशहरा के निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। यह परियोजना क्षेत्र के विकास को नई गति देगी और लोगों की दैनिक यात्रा को आसान बनाएगी।

