Punjab: नशे के खिलाफ मान सरकार का सख्त रुख, महिला नशा तस्कर का घर हुआ जमींदोज
Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। इसी को लेकर पंजाब की मान सरकार (Mann Sarkar) नशा तस्करों (Drug Smugglers) के खिलाफ सख्त कार्रवाही कर रही है। इसी क्रम में भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने पटियाला में रिंकी नाम की महिला नशा तस्कर के घर बुलडोजर (Bulldozer Action) चलाने की कार्रवाई की है। पुलिस टीमें जेसीबी (JCB) और दूसरी मशीनों के साथ नशा तस्कर महिला के घर पहुंच गई है। पटियाला के एसएसपी नानक सिंह खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला साल 2016 से लेकर 2023 तक नशा तस्करी में शामिल रही है। उस पर 10 से ज्यादा नशा तस्करी केस दर्ज हैं। उसने यह सारी प्रॉपर्टी नशा तस्करी (Drug Smuggler) के पैसे से बनाई है। जिसको गिरा दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार ने स्कूलों के समय में किया बड़ा बदलाव, जानिए अब क्या होगी नई टाइमिंग

कोर्ट से लिया आदेश तब हुई कार्रवाही
यह कार्रवाई पुलिस ने पटियाला (Patiala) के रोड़ी कुट मोहल्ले मोहल्ले में की, जो कि नशा तस्करी के लिए बदनाम है। पटियाला पुलिस ने महिला तस्कर के घर पर एक्शन लेने से पहले पूरी जानकारी एकत्र की। संबंधित अथॉरिटी ने महिला इस इमारत को बनाने पर आए खर्च संबंधी ब्योरा पेश करने के लिए कहा था। लेकिन महिला तस्कर इस बारे में कोई जानकारी अथॉरिटी को नहीं दी। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट से आदेश लेकर महिला के घर के गिराने के ऑर्डर जारी किए। इसके पीछे पुलिस कोशिश है कि नशा तस्करों को मैसेज दिया जाए कि अब वह बच नहीं पाएंगे।
ये भी पढे़ंः Punjab: CM मान की पत्नी ने किया पायल के प्राचीन शिव मंदिर में पूजन, राज्य की समृद्धि के लिए की कामना
महिला नशा तस्कर नहीं थी मौजूद
पुलिस के मुताबिक महिला ने 2 मंजिला मकान नशा के पैसों से बनाया हुआ था। इसमें हर सुविधा मौजूद थी। पुलिस को यह शक था कि जब कार्रवाई की जाएगी तो माहौल गर्मा सकता है। महिला के पक्ष में मोहल्ले के लोग आ सकते हैं। ऐसे में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे। लेकिन जब पुलिस ने यह कार्रवाई की तो उस समय मौके पर कोई नहीं पहुंचा। खुद महिला भी घर पर मौजूद नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने बड़ी मशीने लगाकर पहली ऊपर की मंजिलें गिराई, फिर नीचे की इमारत को गिराने की कार्रवाई की गई। हालाकि मकान को काफी अच्छा कलर किया गया था। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई भविष्य में आगे भी जारी रहेगी।

