Punjab

Punjab: सरकारी बस सेवा को हर रूट तक पहुंचाने के लिए लालजीत भुल्लर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

पंजाब
Spread the love

नई बसों की खरीद संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित

Punjab News: पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने विभागीय अधिकारियों को राज्य के प्रत्येक रूट पर सरकारी बस सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab: CM मान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पंजाब में किया भव्य स्वागत, राष्ट्रपति के दौरे को बताया ऐतिहासिक अवसर

यहां पंजाब रोडवेज/पनबस, पी.आर.टी.सी. और स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर कार्यालय के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नई बसों की खरीद प्रक्रिया को तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जाए और सरकारी राजस्व में वृद्धि के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

मंत्री भुल्लर ने दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर केवल बी.एस.-6 बसों के संचालन संबंधी दिशा-निर्देशों के तहत नई बी.एस.-6 बसों की खरीद के लिए आवश्यक कदम उठाने के भी आदेश दिए। इसके अलावा, उन्होंने नई बसों की खरीद प्रक्रिया के टेंडर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री ने राज्य के बस अड्डों की देखभाल और स्वच्छता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि विभाग द्वारा संचालित जन सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा सेवा वितरण को समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए।

ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार बनाएगी पारदर्शी खनन नीति, अवैध खनन पर लगेगा लगाम

बैठक के दौरान पी.आर.टी.सी. के वाइस चेयरमैन स बलविंदर सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन) डी.के. तिवाड़ी, एस.टी.सी. जसप्रीत सिंह, एम.डी. पनबस राजीव कुमार गुप्ता सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।